वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए बजट पेश किया. इस बजट को उन्होंने अगले 25 साल के विकास का ब्लूप्रिंट बताया. साल 2022-23 के लिए 39.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है, जो पिछले बजट की तुलना में 4.5 फीसदी ज्यादा है. साथ ही सरकार ने इस बजट में कई अहम और बड़े ऐलान भी किए हैं तो आज know this के वीडियो में हम आपको बजट से जुड़ी हर जरूरी बात बताएंगे साथ ही बताएंगे कि इस बजट में क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता हुआ है? बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ..
सबसे पहले आपको बता दें कि इनकम टैक्स में कमी की उम्मीद किए वेतनकर्मियों को निराशा हाथ लगी है. क्योंकि इस बार इनकम टैक्स की दरों और स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. राज्य सरकार के कर्मचारियों को नेशनल पेंशन स्कीम में छूट का दायरा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है. आईटीआर में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए 2 साल का वक्त मिलेगा.
वहीं वित्तमंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अहम ऐलान किया. उन्होंने इससे होने वाली कमाई पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लगा दिया है. इसके साथ ही क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांजेक्शन पर एक परसेंट का टीडीएस लगेगा. सेंट्रल बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भी अपनी डिजिटल करेंसी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है.
वित्त मंत्री ने देश में एजुकेशन देने के लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी के गठन का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण हब एवं स्पोक मॉडल के आधार पर किया जाएगा. जिस तरह से कोविड-19 महामारी के दौरान लगी रोक से formal education को नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई के लिए सरकार स्कूली बच्चों को supplementary education मुहैया कराने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए 'एक क्लास-एक टीवी चैनल' की व्यवस्था लागू की जाएगी.
निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि प्राइवेट कंपनियों की तरफ से 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष 2022-23 में की जाएगी. कॉर्पोरेट टैक्स 18 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया है. कॉर्पोरेट टैक्स पर सरचार्ज भी 12 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत किया गया है. साथ ही कंपनियों के लिए voluntary withdrawal की time period को दो साल से घटाकर छह महीने किया जाएगा. वहीं ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड के विस्तार पर भी जोर दिया गया है गांवों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर होंगी. भारत नेट प्रोजेक्ट 2025 तक पूरा होने की उम्मीद बजट में जताई गयी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में रेलवे को लेकर बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने बताया कि आने वाले तीन सालों में देश में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके साथ ही मेट्रो बुलेट ट्रेन पर भी सरकार का फोकस होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2021 में लाल किले से 75 हफ्ते में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने का ऐलान किया था.
अब आपको बताते हैं कि इस बार के बजट में क्या सस्ता हुआ है और क्या हुआ है महंगा?
कपड़ा, चमड़े का सामान, मोबाइल फोन, चार्जर, हीरे के आभूषण, खेती के सामान सस्ते होंगे. इसके अलावा पालिस हीरे पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है. विदेशी मशीनें और इलेक्ट्रानिक समान सस्ते होंगे. फ्रोजन मसल्स, फ्रोजन स्क्विड, हींग, कोको बीन्स, मिथाइल अल्कोहल, एसिटिक एसिड, सेलुलर मोबाइल फोन के लिए कैमरा लेंस भी सस्ते हुए हैं.
महंगे सामान की बात करें तो छाता, इमिटेशन ज्वैलरी, लाउडस्पीकर, हेडफोन और इयरफोन, स्मार्ट मीटर, सोलर सेल, सोलर माड्यूल, एक्स-रे मशीन, इलेक्ट्रानिक खिलौनों के पार्ट्स महंगे होंगे.