सुंदर पिचई दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ हैं. सुंदर भी भारतीय मूल के ही हैं. सुंदर पिचई को साल 2014 में कंपनी का सीईओ appoint किया गया था. चेन्नई में पैदा हुए सुंदर पिचई ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की है.
अब बात उस दिग्गज की जिनकी हर ओर चर्चा है.
जी हां हम बात कर रहे हैं पराग अग्रवाल की जिन्होंने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की. उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. बाद में आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए. और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री ली.पराग अग्रवाल साल 2011 में ट्विटर से जुड़े थे. इससे पहले उन्होंने याहू और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ काम किया. पराग आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र हैं और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट हैं. पराग की उम्र 37 साल है और वह दुनिया की टॉप 500 कंपनियों के सबसे युवा सीईओ बन गए हैं.
वहीं माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की बात करें तो उनका जन्म हैदराबाद में हुआ और वो फरवरी 2014 माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे. उन्होंने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की है. नडेला को क्लाउड गुरु भी कहा जाता है. साल 1992 में नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट से Window NT ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलपर्स के तौर पर शुरुआत की थी.