पंजाब के पठानकोट में धीरा पुल के पास आर्मी कैंट में हुए ग्रेनेड अटैक में कोई घायल नहीं हुआ है, लोकल पुलिस के ऑफिसर्स ने ग्रेनेड का कुछ टुकड़ा घटनास्थल से बरामद किया है. घटना की जांच जारी है. वहीं पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया है कि अटैक बाइक सवारों ने किया है क्योंकि रात को कैंप के सामने से एक बाइक गुजरी थी. उस पर सवार लोगों ने गेट की तरफ ग्रेनेड फेंका, जिसमें ब्लास्ट हो गया. इलाके को तुरंत सील करके चप्पा-चप्पा खंगाला गया. गेट पर लगे CCTV भी खंगाले जा रहे हैं जिससे हमें अच्छी सीसीटीवी फुटेज मिलने की उम्मीद है.
पठानकोट सेना के प्रमुख ठिकानों में से एक
पंजाब का पठानकोट जिला भारतीय सेना के सबसे महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक है. यहां पर भारतीय वायुसेना का स्टेशन, सेना का गोला- बारूद डिपो और दो बख्तरबंद ब्रिगेड व बख्तरबंद इकाइयां हैं. जिस कारण से ये strategically भी काफी महत्व रखता है.
करीब 6 साल पहले, 2 जनवरी 2016 को पठानकोट वायु सेना बेस पर आतंकी हमला हुआ था. जिसमें एयरफोर्स के एक कमांडो सहित 6 जवान शहीद हुए थे. इसे बहुत बड़ी सुरक्षा चूक मानी गई थी.