Bollywood के टॉप सिंगर केके का कोलकाता में मंगलवार देर रात एक स्टेज शो के दौरान दिल का दौड़ा पड़ने के बाद निधन हो गया. इधर कृष्णकुमार कुन्नथ यानी KK की मौत के बाद बड़ा खुलासा हुआ है.. खबर है कि सिंगर के शरीर पर चोटें आई हैं. पुलिस ने इस मामले में 'असामान्य मौत' का मामला दर्ज किया है.. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या ऑडिटोरियम में लोगों की संख्या से लिमिट से ज्यादा थी या नहीं. एसी काम कर रहे थे या नहीं. मौत की वजह का पता लगाने के लिए कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल में ऑटोप्सी कराई जाएगी। इसके अलावा पुलिस भी होटल स्टाफ और कार्यक्रम के आयोजकों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ऐसी परिस्थिति की भी जांच कर रही है, जिसके कारण केके परफॉर्मेंस के दौरान बीमार पड़ गए. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शो के बाद केके होटल में गिर गए थे। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि एक कॉलेज ने दक्षिण कोलकाता के 'नजरुल मंच' में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया था। वहां करीब एक घंटे तक प्रस्तुति देने के बाद जब केके अपने होटल लौटे, तो वह असहज महसूस कर रहे थे और अचानक बेहोश हो गए।
सूत्रों के मुताबिक केके (KK) को दो चोटें आई हैं. एक चोट उनके माथे पर और दूसरी उनके मुंह के आसपास लगी है. पोस्टमार्टम के बाद चोटों के बारे में और जानकारी मिल सकेगी. डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी. पोस्टमार्टम के बाद ही यह खुलासा हो सकेगा कि केके की मौत कैसे हुई है.
सिंगर केके (Singer KK) के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. केके के निधन के बाद उनका परिवार मुंबई से कोलकाता पहुंच गया है.
23 अगस्त 1968 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्में केके (KK) ने फिल्म माचिस (छोड़ आए हम वो गलियां) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प के इस दिल से' मिली. केके (KK) ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में भी गाने गाए थे.