नए साल की शुरूआत के साथ ही भारतीय सेना की नई कॉम्बेट यूनीफॉर्म का अनावरण कर दिया गया है. सेना दिवस के मौके पर भारतीय जवानों ने पहली बार सार्वजनिक रूप से नई कॉम्बेट यूनीफॉर्म पहन कर मार्च किया. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको इंडियन आर्मी की इस नई यूनिफॉर्म के बारे में सब कुछ बताएंगे. नई यूनीफॉर्म लाने की जरूरत क्यों पड़ी... इससे भारतीय सेना के जवानों को क्या फायदा मिलेगा... ये पिछली यूनीफॉर्म से कितनी अलग है... ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
नई यूनीफॉर्म को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के सहयोग से डिजाइन किया गया है. इस यूनीफॉर्म को सेना के साथ परामर्श कर 4Cs- comfort, climate, camouflage, and confidentiality को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. 2008 से इस्तेमाल होने वाली मौजूदा यूनीफॉर्म के मुकाबले नई वर्दी में अलग camouflage pattern, अलग डिजाइन और नए material इस्तेमाल किया गया है. camouflage यानि ऐसा कलर और पैटर्न जिससे एकदम नजर में न आएं और छुपने में मदद मिले. नए यूनीफॉर्म में पुराने रंगों जैसे ओलिव ग्रीन और मिट्टी के रंग को ही शामिल किया है बस इसका पैटर्न डिजिटल है.
अमेरिका समेत कई देशों की आर्मी डिजिटल पैटर्न का इस्तेमाल करती है. मौजूदा यूनीफॉर्म में शर्ट पैंट के अंदर डाली जाती है और बाहर से बेल्ट लगाई जाती है. नई यूनीफॉर्म में बेल्ट अंदर होगी और शर्ट बाहर होगी. आर्मी अधिकारी के मुताबिक इससे काम करने में आसानी होगी. ये पहली बार है जब सेना की महिला अधिकारियों और सैनिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यूनीफॉर्म को तैयार किया गया है.
नई यूनीफॉर्म के लिए इस्तेमाल किया गया कपड़ा पहले के मुकाबले हल्का, मजबूत, breathable और आरामदायक है. इसमें cotton-to-polyester ratio 70:30 है जिससे ये जल्दी सूखता है... साथ ही गर्म मौसम में पहनने के लिए ये आरामदायक और हल्का होता है. सेना ने बताया कि इसका कपड़ा मौजूदा यूनीफॉर्म के मुकाबले 15 फीसदी हल्का और 23 प्रतिशत मजबूत है. इसे लंबे समय तक किसी भी कंडीशन में कंफर्ट के साथ पहना जा सकता है. इसे रेगिस्तान से लेकर ऊंचाई वाले इलाकों, जंगलों, मैदानों की कंडीशन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
बता दें नई यूनीफॉर्म में शर्ट पर लगने वाले बटन की क्वालिटी बेहतर होगी. पैंट्स elastic और बटन के साथ adjustable होगी. साथ ही टोपी में लगने वाला सेना का लोगो पहले की तुलना में बेहतर क्वालिटी का होगा. विशिष्टता बनाए रखने के लिए यूनीफॉर्म बारकोड और क्यूआर कोड से लैस होंगे. जल्द ही सेना private और public कंपनियों के लिए यूनीफॉर्म बनाने के लिए टेंडर जारी करेगी और जवानों को यूनीफॉर्म चरणबद्ध तरीके से जारी की जाएगी.
एक यूनीफॉर्म किसी भी military force के लिए सबसे विशिष्ट पहचान विशेषताओं में से एक है. वर्दी न केवल सैन्य कर्मियों को नागरिकों से अलग करती है बल्कि अलग अलग सेनाओं के कर्मियों के बीच एकजुटता, अनुरूपता और अनुशासन भी पैदा करती है. नए यूनीफॉर्म को इस साल अगस्त तक भारतीय सेना में शामिल किए जाने की संभावना है.