डिजिटल गोल्ड क्या है?
आसान शब्दों में कहें तो जो भी सोना आप डिजीटली या ऑनलाइन खरीदते हैं उसे डिजिटल गोल्ड कहते है. इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लेनदेन करने वाले पार्टनर से खरीदा जा सकता है. ये प्लेटफॉर्म यूपीआई वॉलेट जैसे पेटीएम, जीपे, फोनपे, ऑनलाईन रीटेल स्टोर या बैंक हो सकता है. डिजिटल सोना कम से कम 1 रुपये में खरीदा जा सकता है.
चलिए अब आपको इस प्रोसेस के बारे में बताते हैं आखिर कैसे आप गोल्ड को डिजीटली खरीद सकते हैं
कैसे खरीदें डिजिटल गोल्ड ?
आज के इस दौर में हर कोई डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किसी ना किसी काम के लिए जरूर करता हैं. शॉपिंग हो या पैसे ट्रांसफर करना, गूगल पे , पेटीएम जैसे कई वॉलेट हैं जिनका इस्तेमाल हम रोजाना करते ही हैं. अब यही कंपनियां डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा दे रही है. जिसके तहत आप डिजिटल तरीके से सिर्फ 1 रुपये में 999.9 प्योर सर्टिफाइड गोल्ड खरीद सकते हैं और इसका प्रोसेस भी काफी आसान है. उधारण के तौर पर पेटीएम से गोल्ड खरीदने के लिए आप
सबसे पहले पेटीएम ऐप में लॉग इन कीजिए
इसके बाद पेटीएम गोल्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद आपको Buy Gold का ऑप्शन चुनना होगा
अब आपको वो अमाउंट एंटर करनी है, जितने रुपये का गोल्ड आप खरीदना चाहते हैं
इसके लिए आपकी अमाउंट से 3 प्रतिशत जीएसटी का हिस्सा भी कटेगा. एंक्जेंपल के तौर पर अगर आप 10 रुपये का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो आपको 0.20g ही सोना मिलेगा. आपके पेटीएम से जुड़े बैंक अकाउंट से ही पेमेंट हो जाएगी और गोल्ड आपके वॉल्ट में एड हो जाएगा
इसके अलावा इसी प्लेटफॉर्म पर आप गोल्ड खरीदने के साथ ही इसे बेच भी सकते हैं. अगर आपको सोना बेचना है तो सेल के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा. इसके अलावा अगर आप किसी को गोल्ड गिफ्ट करना चाहते हैं. तो आप गिफ्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके ये भी कर सकते हैं.
बस इसी तरह ही आप Google Pay या फिर किसी दूसरी ऐप से भी इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करते हुए सोना खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि गोल्ड की कीमतें हर रोज बदलती हैं, इसलिए इसका असर ऐप पर गोल्ड की सेल और खरीद के अमाउंट और क्वांटिटी पर भी होगा