हर मां बाप के लिए जो सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है वो ये कि बच्चे सोशल नेटवर्किंग साइट्स का यूज़ करते वक़्त अपना फोन नंबर, स्कूल और घर का एड्रेस माता-पिता का नाम किसी के साथ भी शेयर ना करें..साथ ही वो अपने फोटोज किसी भी अजनबी के साथ शेयर करने की गलती कभी ना करें..
अगर कोई अजनबी बच्चे से उसकी पर्सनल इनफार्मेशन लेने की कोशिश करे तो उसे ब्लॉक कर दें या इसकी रिपोर्ट करें..साथ ही उन्हें ये भी सिखाएं कि वो एक सिक्योर पासवर्ड का इस्तेमाल कैसे करें..?
बच्चों का मन बहुत नाजुक होता है और सोशल मीडिया आसानी से उनकी सोच और व्यवहार को बदल सकता है. छोटी उम्र में बच्चे अच्छे और बुरे में फर्क नहीं कर पाते हैं और पैरेंट्स होने के नाते आपको ध्यान देना होगा कि आपका बच्चा अपनी उम्र के हिसाब से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे. उनको सिखाएं कि वो हमेशा instragram aur facebook accounts पर अपनी प्रोफाइल को लॉक रखें.
इसके अलावा आपको बच्चों के द्वारा भेजे और रिसीव किये मेसेजेस को मोनिटर करना भी जरूरी है. बता दें कि NCPCR यानी कि नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की ओर से कराये गये Survey में पाया गया है कि भारत में 10 साल से कम 37.8 फीसदी बच्चों के पास खुद का फेसबुक अकाउंट और 24.3 फीसदी के पास इंस्टाग्राम अकाउंट है. इंटरनेट पर बड़ी संख्या में बच्चों का निजी डाटा भी साझा किया जाता है, जिससे उनकी निजता और सुरक्षा को खतरा है..