केंद्र सरकार वन नेशन-वन राशन कार्ड, वन नेशन-वन टैक्स के बाद अब वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड लाने की तैयारी कर रही है. सरकार इसी महीने इसे देशभर में लॉन्च कर सकती है. फिलहाल ये योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव, लद्दाख और लक्षद्वीप में चल रहा है. इसका फायदा ये होगा कि आप देश के किसी भी कोने में जा कर अपना अपना इलाज करवाएंगे तो आपको अपनी पुरानी रिपोर्ट्स साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी. आपको बस अपना हेल्थ ID कार्ड दिखाना होगा और डॉक्टर इस कार्ड के ज़रिए आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री पता कर आपका इलाज कर पाएंगे.इसके फायदे की बात की जाये तो कार्ड में आपकी हेल्थ से जुड़ी पूरी जानकारी डिजिटल फॉर्मेट में फीड होती रहेगी, यानी आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री कार्ड में रहेगी.जैसे कि ट्रीटमेंट कि हिस्ट्री, आपको किन दवाओं से एलर्जी है वगेरह वगेरह. यानि कि आपके स्वास्थ्य से जुड़ी पूरी इन्फोर्मेशन नेटवर्क में रहेगी. नई जगह पर डॉक्टर उसके डेटा रिकॉर्ड देख सकते हैं और आसानी से आपका इलाज कर सकते हैं. आपने देखा होगा कि कई बार डेटा रिकॉर्ड सही से ना संभाल कर रखने की वजह से भी जांच सही से नहीं हो पाती है और डॉक्टर भी बीमारी को सही से नहीं समझ पाते लेकिन इस हेल्थ ID कार्ड से डॉक्टर आपकी मेडिकल हिस्ट्री पता कर आपका इलाज कर सकेगा.