कौन-कौन से देश हुए मास्क फ्री?
जिन देशों में 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी फुली वैक्सीनेटेड हो चुकी है उन देशों में पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों के लिए अब मास्क लगाना जरूरी नहीं है. ऐसे देशों की लिस्ट में ब्रिटेन, अमेरिका, स्वीडन, चीन, न्यूजीलैंड, हंगरी, इटली और साऊदी अरब जैसे देश शामिल हैं.
ब्रिटेन में 67 प्रतिशत तो अमेरिका में 56 फीसदी आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. वहीं स्वीडन में 67, चीन में 71, न्यूजीलैंड में 57, हंगरी में 59, इटली में 70 और सउडी अरब में 58 प्रतिशत आबादी पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुकी है. जहां इजरायल दुनिया का पहला ऐसा देश रहा जिसने पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को मास्क नहीं लगाने की छूट दी थी वहीं अमेरिका ने सिर्फ 37% आबादी के फुली वैक्सीनेटेड होने पर ही ये छूट अपने नागरिकों को दे दी थी. अब सवाल ये उठता है कि क्या भारत में हमें भी जल्द ही मास्क से राहत मिल जाएगी? चलिए आपको बताते हैं
क्या हमारी दिवाली भी होगी मास्क फ्री?
सरकार ने इस साल के दिसंबर तक 216 करोड़ वैक्सीन डोज दिए जाने की बात कही है. 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में पहले 20 करोड़ वैक्सीन डोज लगने में 131 दिनों का वक्त लगा था. अगले 20 करोड़ डोज लगने में 52 दिन लगे. इसके बाद वैक्सीन की रफ्तार बढ़ी और अगले 20 करोड़ डोज सिर्फ 39 दिनों में ही लग गए. 60 करोड़ से 80 करोड़ डोज देने में सबसे कम सिर्फ 24 दिन लगे. हालाँकि इसके बाद 80 करोड़ से 100 करोड़ होने में 31 दिनों का वक्त लगा. अगर इसी रफ्तार से देश में वैक्सीनेशन हुआ तो 216 करोड़ वैक्सीन डोज लगने में करीब 175 दिन का वक्त और लगेगा. यानि 5 अप्रैल 2022 के आसपास हम इस जादुई आकंड़े को टच कर सकेंगे. फिलहाल भारत में सिर्फ 21.8 प्रतिशत आबादी ऐसी है जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं जबकि 52.6 प्रतिशत नागरिकों को एक डोज लगा है. ऐसे में जब तक 85% आबादी फुली वैक्सीनेटेड नहीं हो जाती तब तक मास्क फ्री होना खतरनाक हो सकता है और इसके लिए हमें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा