टी20 वर्ल्ड कप में भारत से कब-कब हारा पाकिस्तान?
दोनों मुल्कों के बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट का लंबा इतिहास रहा है. वर्ल्ड कप के इतिहास में 12 बार दोनों टीमों का सामना हुआ है और हर बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. टी20 वर्ल्ड कप में ये छठी बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. साल 2007 में पहली बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ीं थी. इस World Cup में दो बार भारत ने पाकिस्तान को करारी मात दी थी. इसके बाद साल 2012 में सुपर आठ में फिर से वो मौका आया जिसका भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. यहां भी पाकिस्तान को हार का ही सामना करना पड़ा.
इसके बाद दोनों टीमें फिर से साल 2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में भिड़ीं. यहां भी नतीजा पहले जैसा ही रहा. इन दोनों टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान को भारत से मुंह की खानी पड़ी. इसके अलावा 2009 और 2010 टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ था. टी20 के अलावा दोनों देशों की भिड़ंत वनडे वर्ल्ड कप में भी काफी रोचक रही. वनडे वर्ल्ड कप में भी साल 1992 से शुरू हुआ पाकिस्तान का वो हार का सिलसिला 2019 तक पहुंचा और पाकिस्तान को लगातार मुंह की खानी पड़ी. वनडे wc में भारत ने 7 बार पाकिस्तान को हराया है. चलिए अब बताते हैं कि पहली बार दोनों टीमों के बीच क्रिकेट की शुरुआत कब हुई थी
पहली बार दोनों टीमों के बीच क्रिकेट कब हुआ?
1952 में icc से मान्यता मिलने के बाद पहली बार पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया. इस दौरे पर भारत-पाक के बीच हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया. साल 1978 में दोनों टीमों के बीच पहली बार bilateral वनडे सीरीज खेली गई जो काफी विवादों में रही. दरअसल 3 मैचों की ये सीरीज पाकिस्तान में खेली गई. दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर थी लेकिन फिर तीसरे वनडे मैच में जब मैच में भारत को 18 गेंदों पर सिर्फ 23 रन चाहिए थे तो पाकिस्तानी अंपायरों ने बेईमानी करना शुरू कर दी. ये देखते हुए भारतीय टीम के कप्तान बिशन सिंह बेदी ने मैच खेलने से ही मना कर दिया और सीरीज का विजेता पाकिस्तान को घोषित कर दिया गया.
भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज का हिसाब-किताब?
दोनों देशों के बीच अब तक जितनी बाईलेटरल सीरीज हुई हैं उनका हिसाब किताब कुछ इस तरह है
टेस्ट सीरीज की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 15 सीरीज हुईं हैं, जिनमें 4 में भारत तो 4 में पाक ने बाजी मारी है. जबकि 7 सीरीज में कोई नतीजा नहीं निकला, वहीं दोनों के बीच अब तक 17 वनडे सीरीज हुईं जिनमें भारत ने 5 तो पाकिस्तान ने 11 सीरीज को अपने नाम किया, वहीं 1 बाईलेटरल सीरीज डॉ रही