क्या है सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला ?
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में महिलाओं को NDA के entrance exam में बैठने इजाजत दे दी है. साथ ही महिलाओं के लिए अवसरों की कमी को लेकर कोर्ट ने सेना प्रशासन को फटकार लगाई और उसे अपना रवैया बदलने के लिए कहा. आपको बता दें कि NDA और नेवल एकेडमी में सिर्फ लड़कों को दाखिला मिलता है. लड़कियों के लिए सेना में शामिल होने के जो अलग-अलग option हैं, जिसकी शुरुआत 19 से 21 साल की उम्र से होती है. उनके लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन भी ग्रेजुएशन रखी गई है. वहीं लड़के 12वीं के बाद ही NDA ज्वाइन कर सकते हैं.
PM मोदी ने क्या बड़ा ऐलान किया ?
15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया अब देश के सैनिक स्कूल में लड़कियों का एडमिशन भी किया जाएगा. सैनिक स्कूलों की स्थापना का मकसद रहा है छात्रों को कम उम्र से ही indian armed force में entry के लिए तैयार करना. अब अगले सेशन से लड़कियां भी इसका हिस्सा बन सकेंगी. सैनिक स्कूलों की स्थापना का विचार वीके कृष्ण मेनन ने रखा था. अभी देश के अलग अलग राज्यों में 33 सैनिक स्कूल हैं.