21 साल की हरनाज पेशे से एक मॉडल हैं. उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन करने के बाद इन दिनों वे मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही हैं. उन्होंने मॉडलिंग और कई पेजेंट में जीत हासिल करने के बावजूद पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई.हरनाज अपनी पढ़ाई और पेजेंट की तैयारी करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है..
दुबलेपन के कारण बनता था मजाक
जरा सोचिए जो लड़की भारत के लिए 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब ले कर आई है उसका कभी दुबलेपन की वजह से मजाक बनाया जाता था. दरअसल 17 साल की उम्र तक हरनाज काफी इंट्रोवर्ट हुआ करती थीं. वो किसी से ज्यादा बात नहीं करती थीं.. स्कूल में उनके दुबलेपन का मजाक बनाया जाता था.. इस वजह से वो कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चली गयीं थीं, लेकिन हरनाज के परिवार ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया. वो फूडी हैं लेकिन अपनी फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं.
एक इंटरव्यू में हरनाज ने बताया था कि वे अपनी पसंद की हर चीज खाती हैं.इन सब के बावजूद वर्कआउट करना नहीं भूलतीं.