महंगाई की मार झेल रही भारत की जनता को इंडोनेशिया ने एक और झटका देते हुए पाम ऑयल की सप्लाई रोक दी है. घरेलू बाजारों में बढ़ती कीमती को देखते हुए इंडोनेशियाई सरकार ने पाम ऑयल का निर्यात अगले आदेश तक रोक दिया है. भारत हर साल करीब 90 लाख टन पाम ऑयल आयात करता है जिसमें से इंडोनेशिया से कुल जरुरत का 70 फीसदी तेल मंगाया जाता है. पाम ऑयल की सप्लाई ना मिलने से भारत में खाद्य तेलों के साथ-साथ रोजाना इस्तेमाल में इस्तेमाल होने वाले कई उत्पाद और सौंदर्य प्रसाधन महंगे हो जाएंगे।