जब से इंडिया में कोरोना की एंट्री हुई है तब से ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम यानी घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं,..ऐसे में COMAPNIES अपने employees को VPN पर सिस्टम देती हैं.. क्योंकि इसी तकनीक की मदद से ऑफिस का काम घर से POSSIBLE हो पाता है.. लेकिन अब गृह मामलों पर संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने पिछले महीने भारत सरकार से वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानी कि VPN सर्विसेज को बंद करने की सिफारिश की. गृह मामलों पर संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने भारत सरकार से वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानी कि VPN सर्विसेज को बंद करने की सिफारिश करते हुए कहा है कि VPN की वजह से साइबर सुरक्षा को खतरा है. साइबर क्रिमिनल VPN का यूज कर अपनी पहचान छिपा कर रखते हैं और साइबर क्राइम करने के बाद गिरफ्तारी से बच जाते हैं.
अब आपको बताते हैं
VPN होता क्या है?
VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क, ये एक ऐसी Network Technology है जो आपको प्राइवेट नेटवर्क बनाने में मदद करती है. चाहे आप जियो, एयरटेल, BSNL के ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल कर रहे हों, VPN आपको अपना प्राइवेट नेटवर्क बनाने की परमिशन देता है.. इसके साथ ही ये USER की एक्चुअल लोकेशन और पहचान को छुपाने में भी मदद करता है. यानी कि VPN आपकी पहचान पूरी तरह से छुपा कर रखता है.