मशहूर प्लेबैक सिंगर केके भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हों, लेकिन उनकी मौत पर सस्पेंस बना हुआ है। जैसे-जैसे नए वीडियो सामने आ रहे हैं, सस्पेंस और बढ़ता जा रहा है।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डिएक अरेस्ट मौत की वजह बताई जा रही है। लेकिन इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। कल एक वीडियो सामने आया जिसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे थे। उसके बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें आयोजकों की भारी लापरवाही दिखाई दे रही है।
दरअसल कोलकाता के जिस सरकारी ऑडिटोरियम में कॉन्सर्ट था। उसमें करीब ढाई हजार लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन केके की लाइव परफॉर्मेंस को सुनने के लिए ऑडोटोरियम में 7 से 8 हजार लोग मौजूद थे। चूंकि ये एक प्राइवेट कॉलेज का कॉन्सर्ट था, तो ऑडियंस में ज्यादातर स्टूडेंट्स ही थे। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर केके की स्टेज पर एंट्री हुई। उस वक्त भी केके बिल्कुल स्वस्थ लग रहे थे।
उन्होंने एक के बाद एक 20 सांग्स गाए। हालांकि परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने स्टेज पर गर्मी होने की बात जरूर कही। वीडियो में उनको कई बार पसीना पोंछते हुए देखा जा सकता है। गर्मी की वजह से शायद सफोकेशन हो रही हो इसलिए उन्होंने मैनेजर से भी बात की।. शायद इसलिए प्रोग्राम मैनेज कर रहे लोगों ने अतिरिक्त भीड़ को हटाने के लिए गार्ड्स को आदेश दिया। गार्ड्स ने भीड़ हटाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर का सहारा लिया। जिसकी वजह से वहां दम घुटने वाला माहौल बन गया.
इसके बाद केके की तबीयत और बिगड़ तो उन्होने कॉन्सर्ट खत्म किया, उनके मैनेजर उन्हें उनके होटल ले गए। होटल 6 किलोमीटर दूर था तो वहां पहुंचने में करीब 20 मिनट लगे। उस वक्त रात के सवा 9 बज रहे थे, होटल स्टॉफ और मैनेजर ने केके को कमरे तक पहुंचाया।
इस दौरान उनकी तबीयत और बिगड़ गई। कहा जा रहा है कि वो अपने कमरे में एक सोफे पर अचानक गिर गए, जिससे उनके सिर और होठों पर चोटें आईं। पुलिस ने उनके होटल से खून लगा तौलिया भी बरामद किया है.
ये तो हुई उस रात की बात, लेकिन यहां कई सवाल भी उठते हैं जिनके जवाब अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं।
पहला सवाल ये, जब केके की तबीयत ठीक नहीं थी तो उन्हें होटल क्यों ले जाया गया, क्योंकि डॉक्टरों का कहना है कि अगर उनको सीधे अस्पताल लाया जाता तो शायद कुछ किया जा सकता था। दूसरा बड़ा सवाल, जब केके रात के 9 बजकर 10 मिनट पर अपने होटल पहुंच गए थे तो उन्हें अस्पताल पहुंचने में एक घण्टा क्यों लगा? अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्हें रात 10 बजकर 15 उनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी। इस मामले में भी लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। यही कुछ सवाल हैं जो केके की मौत को संदिग्ध बना रहे हैं हालांकि इनके पीछे अभी कोई ठोस वजह या सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन कोलकाता पुलिस अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज कर इस केस से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।