भारत में निर्मित कॉमर्शियल फ्लाइट डोर्नियर 228 ने मंगलवार को पहली अपनी उड़ान भरी. ये असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट पहुंची जहां पानी की बौछार से इस विमान का स्वागत किया गया. इस विमान के जरिए उत्तरपूर्व के राज्यों में कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा सकेगा.
आईए जानते हैं इस विमान की खासियत. डोर्नियर-228 एक नॉन-प्रेशराइज्ड प्लेन है. इसका इस्तेमाल ज्यादा तापमान और ज्यादा नमी वाली जगह के लिए किया जा सकता है. यह 17 सीटर प्लेन है जो दिन और रात दोनों समय उड़ान भरने में सक्षम है.
रिपोर्ट के मुताबिक इसमें हाइड्रोलिक सिस्टम है, जिसके जरिए लैंडिंग गियर और नोज व्हील स्टियरिंग ऑपरेट की जाती है. डोर्नियर-228 में इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर लगाया गया है. इसकी मदद से इमरजेंसी की स्थिति में विमान का तेजी से पता लगाया जा सकता है. यह पहाड़ी इलाकों के छोटे रनवे से भी उड़ान भर सकेगा और लैंडिंग कर सकेगा.
अब तक इसका इस्तेमाल सेना के लिए किया जाता था लेकिन अब आम यात्री इससे सफर कर सकेंगे. इस विमान को सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड या HAL ने तैयार किया. इस हवाई सेवा का Operation सरकारी एयरलाइंस कंपनी Alliance Air एयर करेगी. जल्द ही नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के ज्यादातर जिलों में इस विमान की कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी.