जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि झड़प यूनिवर्सिटी के कावेरी हॉस्टल में हुई. जानकारी के मुताबिक ये पूरा विवाद रामनवमी की पूजा और नॉन वेज खाने को लेकर हुई जिसमें दोनों संगठनों के छात्रों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक अब हालात कंट्रोल में हैं. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको इस झड़प की पूरी जानकारी देंगे. आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
दरअसल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ JNUSU ने आरोप लगाया है कि ABVP के सदस्यों ने छात्रों को हॉस्टेल में मांसाहारी भोजन करने से रोका और हिंसक माहौल बनाया. JNU स्टूडेंट यूनियन ने आरोप लगाया कि ABVP ने हंगामा करने के लिए शारीरिक बल और गुंडागर्दी का इस्तेमाल किया. कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें मांसाहारी खाना नहीं बनाने को कहा.
वहीं ABVP ने इस आरोप से इनकार किया. उनके मुताबिक रामनवमी पर छात्रों ने कावेरी हॉस्टल में हवन और पूजा रखी थी जिसमें पूरे कैंपस से छात्र आए थे. उनका दावा है कि इस पूजा कार्यक्रम में वामपंथी संगठन के छात्रों ने बाधा डाली. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरों से हमला करने और उनके लोगों को घायल करने का आरोप लगाया है. खबर है कि पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ, फिर मारपीट होने लगी.
इस मामले पर Deputy पुलिस Commissioner मनोज सी का कहना है कि कुछ छात्रों को चोटें आई हैं. उन्होंने कहा, “अभी तक कोई हिंसा नहीं हुई है. एक विरोध प्रदर्शन किया गया जो खत्म हो गया है. हम सभी यहां अपनी टीम के साथ तैनात हैं. विश्वविद्यालय के अनुरोध पर हम यहां आए हैं. हम शांति बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं.”
पुलिस के मुताबिक इस हिंसक झड़प में 6 लोग घायल हुए हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं है. पुलिस के मुताबिक अब स्थिति काबू में है और दोनों छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. खबर है कि कुछ महिला छात्रों को भी चोटें आई हैं.
हंगामे के बाद यूनिवर्सिटी के डीन सुधीर प्रताप ने सभी लेफ्ट और एबीवीपी संगठनों के छात्रों के साथ बैठकर हॉस्टल में खाया खाना. कावेरी हॉस्टल में वाइस चांसलर डीन ऑफ स्टूडेंट्स ने सभी छात्रों के साथ बातचीत भी की. फिलहाल यूनिवर्सिटी में हालात पूरी तरह से काबू में हैं.