रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नए Army Chief होंगे. 30 अप्रैल को जनरल नरवणे रिटायर हो रहे हैं और तभी मनोज पांडे Army Chief की जगह लेंगे. मनोज पांडे पिलहाल भारतीय सेना के वाइस चीफ हैं और अब तक कई अहम ऑपरेशन को अंजाम दे चुके हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी कोर ऑफ इंजीनियर्स के ऑफिसर के हाथों भारतीय सेना की कमान सौंपी जाएगी. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको नए Army Chief के बारे में सब कुछ बताएंगे. आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
ले. जनरल मनोज पांडे का जन्म 1962 में बिहार के पटना में डॉ सीजी पांडे और प्रेमा के यहां हुआ था. उनका परिवार नागपुर से है. स्कूलिंग के बाद मनोज पांडे ने नेशनल डिफेंस अकेडमी जॉइन की. 1982 में एनडीए से पास आउट होने के बाद उन्होंने इंडियन मिलिट्री अकेडमी जॉइन की और बतौर अफसर कमीशन लिया.
जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान उन्होंने इंजीनियर रेजीमेंट की कमान संभाली. ऑपरेशन पराक्रम की शुरुआत दिसंबर 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले के बाद हुई थी. इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे. इसके तहत पाकिस्तान से लगने वाली पश्चिमी सीमा पर सैनिकों और हथियारों की बड़े पैमाने पर लामबंदी की गई थी. संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान युद्ध की कगार पर आकर खड़े हो गए थे.
4 दशक लम्बे अपने कॅरियर में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे पूर्वी कमान का कार्यभार संभाल चुके हैं. पूर्वी कमान चीन, म्यांमार और बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करने वाले सभी पूर्वोत्तर राज्यों की देखभाल करता है. उन्होंने इथियोपिया और इरिट्रिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन के मुख्य अभियंता के रूप में भी काम किया है. जून 2020 से मई 2021 तक वो अंडमान और निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ रहे हैं.
सेना में मनोज पांडे का 39 साल का कॅरियर रहा है. वो अब तक कई अहम ऑपरेशन्स को अंजाम दे चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर इंफेन्ट्री ब्रिगेड, पश्चिम लद्दाख में माउंटेन डिवीजन के साथ अंडमान निकोबार कमांड के कमांडर इन चीफ भी रह चुके हैं. लेफ्टिनेंट जनरल ने अपने सैन्य कॅरियर में देश के कई हिस्सों में काम किया है और आतंकवाद को रोकने में अहम भूमिका निभाई. उनहें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन और GOC-in-C कमेंडेशन से दो बार सम्मानित किया जा चुका है.