उत्तर प्रदेश में मिली जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार 2.0 के गठन से पहले महिलाओं, जाति, शिक्षा योग्यता, उम्र और विधायकों के प्रदर्शन जैसे कई कारकों को ध्यान में रखा जाएगा. योगी की कैबिनेट को केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर प्रोफेशनल टच देने की तैयारी है. खबर है कि इस बार ऐसे विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा, जिनके पास राजनीतिक अनुभव के साथ-साथ जातिगत, शैक्षणिक और प्रोफेशनल काबिलियत भी हो. आज नो दिस के इस वीडियो में हम उन मानदंडों के बारे में बताएंगे जिन पर विधायकों को सेलेक्ट किया जाएगा. आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
ऐसे विधायकों को चुनने की तैयारी है जो जातिगत जनाधार को साधने में फिट बैठते हों. पार्टी का मानना है कि विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के पीछे युवाओं और महिलाओं का काफी अहम योगदान रहा है. लिहाजा योगी 2.0 कैबिनेट में युवाओं और महिलाओं को तवज्जो मिल सकती है. विधायकों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और उपलब्धियां भी परखी जा रही है. बीजेपी का मकसद पढ़े-लिखे लोगों को जनता के बीच भेजकर ये संदेश देना है कि पार्टी नए तरह की साफ-सुथरी पॉलिटिक्स को आगे बढ़ाना चाहती है.
इसके अलवा ऐसे विधायकों के नाम भी चुने जा रहे हैं, जो किसी न किसी विषय के एक्सपर्ट हों. उनके सब्जेक्ट से जुड़ा विभाग उनको दिया जाएगा, ताकि वो जनता के बीच तेजी से योजनाओं की डिलीवरी करा सकें. खबर है कि नए मंत्रियों को अपने-अपने मंत्रालय से जुड़े टारगेट दिए जाएंगे और परफॉर्म करने वाले मंत्रियों का रिव्यू भी किया जाएगा.
कहा जा रहा है कि इस पूरे प्रोसेस का मकसद 2024 में यूपी की लोकसभा सीटों को फतह करने का है. योगी मंत्रिमंडल में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा. बता दें 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अपने दूसरे कार्यकाल का शपथ लेंगे.
योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. तैयारी है कि योगी के शपथ ग्रहण के ग्रैंड शो के साथ ही महाअभियान 2024 की शुरुआत भी हो जाए. मुख्यमंत्री के साथ उनके नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कई मंत्री भी शपथ लेंगे. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, लाभार्थियों को शपथग्रहण में निमंत्रण भेजा जाएगा. पार्टी की कोशिश है कि करीब 70 हजार लोग इस समारोह कै हिस्सा बने.