बार-बार धार्मिक उत्सव के दौरान हो रहे हादसों से भी लोग सबक नहीं ले रहे..फिर चाहे वो प्रतिमा विसर्जन हो, धार्मिक जुलूस के दौरान मची भगदड़ हो या फिर पैदल यात्रा के दौरान होने वाले हादसे... जरा सी लापरवाही या झूठी अफवाह लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है... ताजा मामला तमिलनाडु के तंजावुर का है... यहां रथयात्रा के दौरान करंट की चपेट में आने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं... तो आज के KNOW THIS वीडियो में आपको बताएंगे कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ... रथयात्रा के दौरान क्या लापरवाही बरती गई?.. बस इस वीडियो में आखिर तक बने रहिए हमारे साथ..
तंजावुर के कालीमेडु में रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 2 बच्चों समेत 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोग घायल बताए जा रहे हैं... पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए हादसे पर गहरा दुख जताया है... साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद और घायलों को 50-50 हजार की राहत देने का ऐलान किया है... पीएम ने ट्वीट पर लिखा <<PM Tweet>> तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे से गहरा दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को राहत देते हुए 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है...<<CM Tweet>> हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए तमिलनाडु विधानसभा में 2 मिनट का मौन भी रखा गया... स्टालिन ने अपने एक मंत्री को घटनास्थल के लिए रवाना किया ताकि पीड़ित परिवारों को फौरी राहत दी जा सके.
अब आपको बताते हैं आखिर ये हादसा कैसे हुआ... दरअसल, मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा है... जिसमें शामिल होने के लिए मंगलवार रात से ही आसपास के इलाकों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होने लगी थी... बुधवार सुबह शहर की सड़कों पर पारंपरिक रथ यात्रा निकाली गई... जहां सैकड़ों भक्तों के बीच भगवान का रथ खींचने की होड़ मच गई, तभी अचानक बिजली का तार रथ से टच हो गया और करंट से मौके पर ही 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई... घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया... गनीमत रही कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ उस सड़क में गड्ढा था, गड्ढे में पानी होने की वजह कई लोग रथ से दूर हट गए... नहीं तो भीषण जनहानि हो सकती थी.. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
धार्मिक आयोजनों के दौरान लापरवाही की ये पहली घटना नहीं है... इस साल के पहले दिन वैष्णों देवी धाम में भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी..