आयुष्मान योजना के नए बदलाव
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने की जिम्मेदारी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी यानि NHA की है. NHA ने बदलाव के तहत सर्जरी और मेडिकल प्रोसिजर की दरों में 20% से लेकर 400% तक की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही ब्लैक फंगस से जुड़ा एक नया मेडिकल मैनेजमेंट पैकेज भी ऐड किया गया है.
बदलावों से आपका फायदा
आयुष्मान भारत योजना में हुए बदलावों का फायदा ये होगा कि जिन अस्पतालों में महंगे इलाज की वजह से पहले इलाज नहीं हो पाता था, वो भी अब इलाज के दायरे में शामिल हो जाएंगे. इसके साथ ही वेंटिलेटर वाले आईसीयू की दर में 100 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. बिना वेंटिलेटर की सुविधा वाले आईसीयू की दर में 136 फीसदी की. साथ ही एचडीयू की दर में 22 फीसदी की और रूटीन रूम के रेट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है.
इसके साथ ही ब्लैक फंगस को भी इस पैकेज में शामिल किया गया है. इसका इलाज काफी महंगा होता है. तो ऐसे में ब्लैक फंगस के मरीज सीधे तौर पर इसका लाभ ले पाएंगे. वहीं डेंगू और तेज बुखार, आर्थ्रोडेसिस , कॉलेसिस्टेक्टमी , अपेंडिसिस्टेक्टमी जैसी दूसरी बीमारियों के इलाज के रेट में भी बदलाव हुआ है.इसके अलावा इस रिवाइज्ड पैकेज से देश में कैंसर के मरीजों को भी काफी मदद की उम्मीद है. कैंसर के महंगे इलाज में मरीजों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो कि एक राहत भरा कदम होगा.