अब वो दिन दूर नहीं जब भारत की रोड्स पर हाइड्रोजन कारें फर्राटा मारते दिखेंगी। दरअसल भारत के केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन कार की सवारी की.जिससे वो संसद पहुंचे।। ऐसे में उम्मीद है कि अब भारतीय सड़कों पर भी जल्दी ही हाइड्रोजन कार दिखने वाली हैं. तो आज के know this वीडियो में हम आपको बताएंगे कि देश की जिस पहली ग्रीन हाइड्रोजन कार से संसद पहुंचे थे Nitin Gadkari उसकी खासियत क्या है साथ ही बताएंगे कि नितिन गडकरी हाइड्रोजन से चलने वाली कार में संसद की यात्रा क्यों महत्वपूर्ण है? बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ..
केंद्रीय मंत्री इस एडवांस्ड कार में सवार होकर संसद पहुंचे थे . इस दौरान स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली ये कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. इस कार को टोयोटा कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है और इसमें एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है. ये एडवांस सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करता है. इसी बिजली से कार चलती है. उत्सर्जन के रूप में इस कार से सिर्फ पानी निकलता है.यानी इस हाइड्रो फ्यूल सेल से किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता. नितिन गडकरी कि कि ये कार हमारे देश का फ्यूचर है. क्योंकि जापानी भाषा के ‘मिराई’ शब्द का मतलब ही फ्यूचर यानी भविष्य है. बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने इंडियन मार्केट में हाल में अपनी हाइड्रोजन कार Toyota Mirai लॉन्च की थी. हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाली देश की इस पहली कार को गडकरी ने ही लॉन्च किया था.
ये कार भी एक तरह की इलेक्ट्रिक गाड़ी ही है. इसमें एक खास सिस्टम लगा हुआ है. जिससे हाइड्रोजन निकलकर फ्यूल सेल से मिलती है. इसके फ्यूल टैंक से हाइड्रोजन की सप्लाई Fuel Cell Stack को की जाती है. ये कार चारों ओर हवा में मौजूद ऑक्सीजन को खींचती है. फिर इन दोनों गैसों के केमिकल रिएक्शन से पानी (H2O) और बिजली जेनरेट होती है. बिजली का इस्तेमाल कार को चलाने में होता है, जबकि पानी साइलेंसर से बाहर आ जाता है.
हाइड्रोजन से चलने गाड़ियों पर भारत की नीति क्या है? इसकी बात करें तो देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2020 में 3rd Re-inVest Conference में राष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन को बड़े लेवल पर शुरू करने की योजना की घोषणा की थी. इसके अलावा पिछले साल 2021-22 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में green power sources से हाइड्रोजन पैदा करने के लिए 2021-22 में हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन शुरू करने का प्रस्ताव रखा था.
वहीं पिछले महीने Ministry of New and Renewable Energy ने Green Hydrogen Policy के 13 पॉइंट्स बताए थे. जिसमें Green Hydrogen के बनाने के तरीकों का विवरण दिया गया था..