लेह-लद्दाख घूमने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद लद्दाख प्रशासन ने देशभर के सैलानियों के लिए नियमों में छूट दे दी है. यानी कि अब आप बेरोक-टोक पूरा लद्दाख घूम सकते हैं. जबकि इससे पहले भारतीय नागरिकों को भी लद्दाख के कुछ इलाकों में जाने के लिए इनर लाइन परमिट जरूरी था. तो आज के इस video में हम जानेंगे कि इनर लाइन परमिट होता क्या है और इसकी जरूरत क्यों होती है. साथ ही ये भी जानेंगे कि इस परमिट के खत्म हो जाने से देश और विदेश के टूरिस्ट्स को क्या फायदा होगा ?