पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों की वजह से लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ा है... ऐसे में टू व्हीलर्स बनाने वाली कंपनियों के अलावा कई अन्य कंपनियों ने भी मार्केट में अपने ई-स्कूटर्स उतारे हैं.. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में इन व्हीकल्स आग लगने की घटनाओं ने ग्राहकों के मन में डर बैठा दिया है... साथ ही इन व्हीकल्स की सेफ्टी को लेकर कंपनियों पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.. तो आज के इस know this वीडियो में हम बात करेंगे आखिर क्या वजह इन ई-व्हीकल्स में आग लगने की?.. साथ ही हम जानेंगे आग लगने की घटनाओं को सरकार ने कितनी सीरियसली लिया है... और कंपनियों को क्या हिदायत दी है... तो आखिर तक इस वीडियो में बने रहिए हमारे साथ..
Ola ने वापस बुलाए 1400 ई-स्कूटर्स
पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग शहरों में ईवी यानि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.. जिनमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी... पिछले महीने पुणे में ओला कंपनी के स्कूटर में आग लगने की घटना ने तूल पकड़ा तो कंपनी ने अपने 1400 ईवी वापस बुलाने का फैसला लिया... बता दें कि ओला देश की प्रमुख कैब प्रोवाइडर कंपनी में से एक है... वापस बुलाए गए वाहनों को लेकर कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन स्कूटरों का ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस इंजीनियरों द्वारा टेस्ट किया जाएगा और सभी बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम के साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखकर इसे दोबारा से भेजा जाएगा...आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओला के स्कूटर्स में आग लगने की दर्जनों घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 4 लोगों की मौत की भी खबर है.
किन कंपनियों ने वापस लिए ईवी?
हैदराबाद की ईवी कंपनी 'प्योर ईवी' ने भी ई-स्कूटर की 2 हजार यूनिट्स को रिकॉल किया है.. प्योर ईवी के स्कूटर में हाल के दिनों में तेलंगाना और तमिलनाडु में आग की कई घटनाएं सामने आई हैं... इसी गड़बड़ी के चलते कंपनी ने ये कदम उठाया है... इसके अलावा हाल में जितेन्द्र EV के 20 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लग गई थी.. वहीं ओकिनावा और ओला के ई-स्कूटर्स में भी आग लगने के मामले सामने आए हैं। कुछ समय पहले ओकिनावा ने भी अपने 3000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए रिकॉल जारी किया है।
सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?
आग लगने की घटनाओं को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है.. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ई-व्हीकल निर्माता कंपनियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा, अगर ऐसी घटनाएं होती हैं तो ई-व्हीकल निर्माता कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.. साथ ही सरकार सभी खराब व्हीकल को वापस लेने का आदेश भी जारी करेगी... गडकरी ने कहा, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जल्द ही क्वालिटी से संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी जाएंगी...साथ ही आग लगने की घटनाओं को जांच के लिए सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी को आदेश दिया है।
क्या वजह है कि इन स्कूटर्स में आग लग रही है?
एक्सपर्ट्स का कहना है इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की सबसे बड़ी वजह चीन से आने वाली खराब क्वॉलिटी की बैटरियां हैं, जो सर्टिफाइड तक नहीं होतीं… साथ ही इसकी एक और वजह रैपिड या ठीक ढंग से चार्जिंग नहीं करना है… वहीं एक और एक्सपर्ट्स का कहना है कि मैन्युफैक्चरर प्रोडक्ट्स को डिजाइन करने में पर्याप्त समय नहीं दे रहे... साथ ही सभी मानकों का ठीक ढंग से पालन नहीं हो रहा जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.