बिहारी लहजे में जीएस के टॉपिक समझाने वाले खान सर YouTube की दुनिया के फेमस टीचर्स में से एक हैं. Khan GS Research Centre नाम से उनका चैनल काफी फेमस है 25 अप्रैल 2019 को शुरू हुए इस चैनल के आज 1.45 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. खान सर कितने फेमस हैं इस बात अंदाजा तो आप लगा ही चुके होंगे. लेकिन फिलहाल उनपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि ऐसा आरोप है कि उन्होंने आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए partisepents को भड़काने का काम किया है जिसके चलते अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी बीच पुलिस ने पटना के खान सर के खिलाफ FIR दर्ज की है.
ये तो हुई विवाद की बात, पर आज know this के video में हम आपको बताएंगे कि कैसे गोरखपुर का लड़का बना पटना का खान सर ? साथ ही बताएंगे कि इनका असली नाम क्या है बस आप बने रहिए हमारे साथ..
दरअसल पटना वाले खान सर को GS के टॉपिक को देसी तरीके से आसान बनाकर पढ़ाने में महारथ हासिल है. वो इनके यूट्यूब पर वीडियोज बनाकर डालते हैं. महज 3 साल में इस चैनल के वीडियोज 1,34,54,09,197 बार देखे जा चुके हैं. गूगल प्ले और एपल स्टोर पर उनका ऑफिशियल ऐप्लिकेशन KHAN SIR OFFICIAL एंड्रॉएड यूजर्स के लिए है.Khan GS Research Centre के नाम से ही पटना में उनका coaching institute भी है. वहीं खान सर कौन हैं इस बारे में ज्यादा किसी को नहीं मालूम या ये कहें कि इस बारे में पब्लिक डोमेन में ज्यादा जानकारी नहीं है.. वो खुद भी अपने बारे में ज्यादा नहीं बताते हैं.
आपको बता दें कि खान सर और विवादों का रिश्ता नया नहीं है पिछले साल उनके नाम को लेकर जमकर विवाद हुआ था. खान सर ने पिछले साल पाकिस्तान में हो रही हिंसा को लेकर एक वीडियो बनाया था. इसमें उन्होंने एक बच्चे की तस्वीर को पॉइंट करते हुए कहा था, 'बाबू लोग, लोग पढ़ लो. अब्बा के कहने पर मत आओ. अब्बा तो पंचर साट ही रहे हैं.ऐसा ही तुम लोग भी करेगा तो बड़ा होकर तुम लोग भी पंचर साटेगा. बकलोल कहीं के. बताइए, ये उमर है बच्चों को यहां पर लाने का?” इसके बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि खान सर का असली नाम अमित सिंह है. उन्होंने अभी तक अपना नाम नहीं बताया है. लेकिन ऐसा बताया जाता है कि उनका पूरा नाम फैजल खान हैं और वो यूपी के गोरखपुर में 1993 में पैदा हुए थे.
उन्होंने वहीं देवरिया जिले के भाटपाररानी कस्बे के परमार मिशन स्कूल से स्कूली पढ़ाई की. खान सर के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं. जो कि अब रिटायर्ड हो चुके हैं. वहीं, उनके बड़े भाई भी सेना में कमांडो हैं. खान सर ने एक वीडियो में बताया था कि वो NDA में जाना चाहते थे. एग्जाम उन्होंने क्लीयर भी कर लिया, लेकिन मेडिकल परीक्षा पास नहीं कर पाए थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका हाथ थोड़ा टेढ़ा है. इसके बाद इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से BSc. और MSc. की डिग्री हासिल की. पटना में पहले एक प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाया. बाद में खुद की अपनी कोचिंग खोल दी. कोरोना तो कोचिंग इंस्टिट्यूट लॉकडाउन की वजह से बंद हो गए फिर उन्होंने अपना YouTube चैनल शुरू किया जो कि चल गया और वो फेमस हो गए. फिलहाल उनपर RRB NTPC विवाद में केस दर्ज हुआ है और वो प्रशासन के निशाने पर हैं.