(क्वाड फेलोशिप कार्यक्रम एक अद्भुत और अनूठी पहल है. यह प्रतिष्ठित फेलोशिप हमारे छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में स्नातक और डॉक्टरेट कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के महान अवसर प्रदान करेगी. )
क्वॉड समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), जापान के पीएम फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ‘क्वॉड फेलोशिप’ (Quad Fellowship programme) लॉन्च की. जो इस ग्रुप के सदस्य देशों के अगली पीढ़ी के वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकी पेशेवरों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए तैयार किया गया अपनी तरह का पहला छात्रवृत्ति कार्यक्रम है.. वहीं क्वाड की बैठक अब खत्म हो गई है. ये बैठक करीब दो घंटे तक चली. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने दुनिया को अहम संदेश दिया।
तो आज के know this वीडियो में हम आपको Quad Fellowship programme से जुड़ी हर जरूरी जानकारी देंगे साथ ही आपको इस फेलोशिप के फायदे भी बताएंगे बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
( ‘मैं अपने छात्रों को ‘क्वाड’ फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन करने और मानवता के बेहतर भविष्य का निर्माण करने वाले STEM नेताओं और नवप्रवर्तकों की अगली पीढ़ी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता हूं.’)
बता दें समिट में कहा गया कि हर क्वॉड देश से 25 छात्र और कुल 100 छात्रों को ये फेलोशिप दी जाएगी. इसके तहत अमेरिका में प्रमुख STEM ग्रेजुएट्स यूनिवर्सिटी में मास्टर्स और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के लिए हर साल 100 छात्रों को स्पॉन्सर किया जाएगा. क्वाड में पहली बार शिक्षा का विषय सामने आया है. क्वाड फेलोशिप कार्यक्रम के तहत गरीब देशों के 100 छात्रों को छात्रवृत्ति के जरिए एक दूसरे के देशों में पढ़ाई करने में सक्षम करेगा.
इसके फायदों की बात करें तो हर क्वाड फेलो को $50,000 का एकमुश्त पुरस्कार मिलेगा. जिसका उपयोग ट्यूशन, शोध, फीस, किताबें, कमरे और संबंधित शैक्षणिक खर्चों (जैसे, पंजीकरण शुल्क, शोध-संबंधित यात्रा) के लिए किया जा सकता है. सभी क्वाड फेलो स्नातक स्तर के पढ़ाई को पूरा करने से जुड़ी लागतों को कवर करने के लिए $25,000 तक की अलग-अलग जरूरतों पर आधारित financing के लिए अप्लाई करने के पात्र हैं.
फेलोशिप के आवेदन के लिए क्या शर्तें हैं ये भी आपको बता देते हैं ? इसमें आवेदनकर्ता की आवेदन करते समय कम से कम 18 साल की उम्र होनी चाहिए .
उसे ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान या अमेरिका का नागरिक या कानूनी तौर पर स्थायी निवासी होना चाहिए.
-अगस्त 2023 तक एसटीईएम क्षेत्र में बैचलर डिग्री या इसके equivalent डिग्री हो.
-स्नातक स्तर पर बेहतर academic achievement का प्रदर्शित रिकॉर्ड होना चाहिए.
-अगर एप्लिकेंट वर्तमान में किसी मास्टर या पीएचडी प्रोग्राम में रजिस्टर्ड हैं, तो वो आवेदन कर सकते हैं.
-अगर वो एक फेलो के रूप में अपने समय के दौरान एक qualified academic program में नॉमिनेटेड होंगे (यानी अगस्त 2023 – मई 2024)
फेलोशिप किस लिए मिलेगी?
क्वॉड फेलोशिप प्रोग्राम अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) में 100 असाधारण अमेरिकी, जापानी, ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय मास्टर और डॉक्टरेट छात्रों को प्रायोजित करेगा. फेलोशिप साइंस और technology experts का एक नेटवर्क विकसित करेगी जो निजी, सार्वजनिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में, अपने देशों में और क्वाड देशों के बीच innovation और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.