पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपने देश के साथ-साथ मुस्लिम देशों में भी नुपूर शर्मा के बयान को लेकर बीजेपी की फजीहत हो रही है। इस बीच भारत के दोस्त और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वायरल ट्वीट को लेकर दावा किया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति ने भारत को पैगंबर के अपमान को लेकर नसीहत दी है। वायरल मैसेज में कहा गया है कि व्लादिमीर पुतिन ने पिछले गुरुवार को अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत को इस्लाम और मुसलमानों के ऊपर बड़ी सलाह दी है। व्लादिमीर पुतिन के हवाले से कहा गया है कि
पैगंबर मोहम्मद का अपमान धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है और इस्लाम को मानने वाले लोगों की पवित्र भावनाओं को चोट पहुंचाता है ।
ट्वीट के साथ जो तस्वीर वायरल हो रही हैं उसमें पुतिन और सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद को एक साथ देखा जा सकता है । वायरल हो रहे पोस्ट को भारत और अरब देशों में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका हैं । देश-विदेश के कई वेरिफाइड अकाउंट से इस पोस्ट को साझा कर मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। शेयर करने वालों में तमिलनाडु कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हैं ।
लेकिन जिस वायरल पोस्ट के जरिए देश और दुनिया के कई बुद्धिजीवी मोदी सरकार और बीजेपी को घेरने में लगे हैं, उसकी असलियत जानकर आप हैरान हो जाएंगे । दरअसल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा पुतिन का ये ट्वीट एक साल पुराना है अब नुपूर शर्मा का मामला सामने आने के बाद इस ट्वीट के जरिए प्रोपैगैंडा फैलाया जा रहा है।
पुतिन ने इस्लाम को लेकर बयान तो जरूर दिया है, लेकिन न तो इसका भारत से कोई सबंध नहीं है और न ही नूपुर शर्मा के बयान से। दरअसल, रूसी राष्ट्रपति का ये बयान पिछले साल 23 दिसंबर 2021 का है, जब उनसे एक सलाना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्रांसीसी मैग्जीन शार्ली हेब्दो और इस्लाम विवाद को लेकर सवाल पूछा गया था। उस वक्त पुतिन ने कहा था कि 'पैगंबर मोहम्मद का अपमान धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है और ऐसा करने से इस्लाम के अनुयायियों की धार्मिक भावना को चोट पहुंचता है।' मतलब साफ है कि रूसी राष्ट्रपति का बयान भारत से किसी भी तरह से संबंधित नहीं है, लिहाजा भारत के संदर्भ में वायरल हो रहा पुतिन का बयान भ्रामक के तौर पर पेश किया जा रहा है ।
आपको बता दें कि, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और सऊदी किंग सलमान की जो तस्वीर वायरल हुई है, वो भी काफी पुरानी है और ये तस्वीर अक्टूबर 2019 की है, जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने सऊदी अरब का दौरा किया था।