डीएपी का ये पूरा मामला है क्या?
बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से खाद की किल्लत की खबरें लगातार आ रही हैं. हरियाणा और मध्य प्रदेश में किसान लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खाद की खरीदारी कर रहे हैं. चार-चार दिनों तक कतार में खड़े रहने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में में पिछले दिनों खाद न मिल पाने के कारण तीन किसानों ने आत्महत्या कर ली. जबकि फर्टिलाइजर के लिए कतार में खड़े दो किसानों की मौत हो गई. किसानों की मौत के बाद राज्य में सियासत चरम पर है. जहां विपक्षी दलों ने इसके लिए योगी आदित्यनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया. वहीं अलग-अलग राज्यों में किसानों ने सरकारों से डीएपी और यूरिया मुहैया कराने की गुहार लगाई है.
अब आपको बताते हैं कि
डीएपी होता क्या है?
ये एक तरह की रासायनिक खाद यानि Chemical Fertilizer है जिसका उपयोग खेती में किया जाता है. इसका पूरा नाम डाई अमोनियम फॉस्फेट है. ये पूरे विश्व में उपयोग होने वाली सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण फोस्फोटिक खादों में से एक है. इसमें 18 परसेंट नाइट्रोजन और 46 परसेंट फास्फोरस पाया जाता है जो कि पौधों में पोषण की कमी को पूरा करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है.