हम रहें या ना रहें कल… कल याद आयेंगे ये पल… पल ये हैं प्यार के पल… चल आ मेरे संग चल… चल सोंचे क्या… छोटी सी है ज़िन्दगी… कल मिल जाए तो होगी ख़ुशनसीबी… हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल…
अपने इस गीत के जरिए केके असल जिंदगी का फलसफां छोड़कर चले गए हैं। कोलकाता में आखिरी कॉन्सर्ट के दौरान भी केके यही गीत स्टेज में गुनगुना रहे थे। उन्होंने जिस अंदाज में इस गीत को गाया। इसका एक-एक शब्द जेहन में उतर जाता है और ये सीख दे जाता है। इस छोटी सी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, जितने भी खुशियों के पल हैंउन्हें जीभर के जी लिया जाए।
केके के निधन की खबर सुनकर लाखों संगीत प्रेमियों का दिल बैठ सा गया है। केके की जादुई आवाज़ के दीवाने ये खबर सुनकर स्तब्ध हैं। सोशल मीडिया में हर तरफ उनके गाने शेयर करते हुए लोग दुख का इजहार कर रहे हैं।केके के जाने से संगीत जगत में एक ऐसा खालीपन आया है, जिसे भर पाना शायद मुमकिन ना हो क्योंकि उनके जैसी मखमली और करिश्माई आवाज़ शायद ही संगीत जगत को मिल पाए।
बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद 53 साल की उम्र में निधन हो गया। केके के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने शोक जताया है।इसके अलावा बॉलीवुड इंड्रस्टी में भी माहौल गमगीन है...कोलकाता में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान केके की तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हे होटल ले जाया गया, लेकिन होटल की सीढ़ियों पर वो गिर पड़े। उसके बाद उन्हें कोलकाता के CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) अस्पताल ले जाया गया... लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वो इस दुनिया से रुखसत हो चले थे।
23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ को इंडस्ट्री में केके नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं.. फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे।
अगर केके की बॉलीवुड में एंट्री की बात करें तो उन्होंने 'माचिस' फिल्म के 'छोड़ आए हम' गाने से डेब्यू किया था। फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से बड़ा ब्रेक मिला था। इसके अलावा केके ने 'यारों', 'पल', 'कोई कहे कहता रहे', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'दस बहाने', 'अजब सी', 'खुदा जाने' और 'दिल इबादत', 'तू ही मेरी शब है' जैसे तमाम खूबसूरत गाने गाए हैं।
साल 2000 में केके को फिल्म हम दिल दे चुके सनम के 'तड़प-तड़प' गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का आवार्ड गिल्ड फिल्म आवार्ड मिला था। 2008 में भी ओम शांति ओम फिल्म के 'आंखों में तेरी' और 2009 में ‘बचना ए हसीनों’ फिल्म के 'खुदा जाने' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला।
2021 में केके को मिर्ची म्यूजिक अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की, वहीं ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए केके ने 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। केके ने म्यूजिक एलबम 'पल' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की।
अपनी करिश्माई आवाज़ से म्यूजिक लवर्स का दिल जीतने वाला जादूगर भले ही इस दुनिया को छोड़कर चला गया हो... लेकिन उनके गीत हमेशा जिंदा रहेंगे... हमारे जेहन में... हमारे दिलो-दिमाग में... हमारी यादों में...