ये तस्वीरें किसी भी भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा कर देने के लिए काफी हैं... ये तस्वीरें गवाह हैं... न्यू इंडिया की धमक पूरी दुनिया तक पहुंच चुकी है... ये तस्वीरें बताती हैं ... विदेश में रहने वाला हर भारतीय अपने मुल्क को लेकर कितना संजीदा है... ये तस्वीरें साक्ष्य हैं इस बात का... भले ही कोई भारतीय अपने वतन से कितना भी दूर हो लेकिन उसका दिल वतन के लिए आज भी धड़कता है...
प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही जर्मनी की धरती पर कदम रखा... उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर मौजूद भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए... पीएम के स्वागत के लिए जर्मनी में मौजूद भारतवंशी ढोल-नंगाड़ों के साथ पहुंचे थे... कुछ लोग तो 400 किलोमीटर लंबा सफर तय कर पीएम की झलक पाने पहुंचे थे... जर्मनी की राजधानी बर्लिन के ऐतिहासिक ब्रैंडनबर्ग गेट पर हर तरफ भारतीय रंग और विविधता नजर आ रही थी... महाराष्ट्र की महिलाओं ने पारंपरिक नौ गज लंबी पैठनी साड़ी में लेजिम नृत्य कर पीएम मोदी का स्वागत किया... ड्रम बजा रहे पुणे के ढोल-ताशा समूह के बीच छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा वाला शख्स यहां सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा था....
पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत वंदे मातरम... भारत माता की जय और ‘स्वागत छे’ जैसे नारों से किया गया.. जर्मन धरती पर भारतीय मूल के बच्चे के मुंह से पीएम मोदी ने जब ‘हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत’ गीत सुना तो खुद को रोक नहीं पाए और चुटकियां बजाकर बच्चे के साथ गुनगुनाने लगे... पीएम मोदी जब होटल एडलन केम्पिंस्की पहुंचे तो वहां मौजूद भारतीय बच्चों ने उन्हें तस्वीरें भेंट की... पीएम ने बच्चों को दुलराया... उनसे हाथ मिलाया और उनके साथ गाना भी गाया... पीएम से मिलने पहुंचीं एक बच्ची मान्या ने पीएम मोदी को उनकी पोट्रेट भेंट की... तो पीएम ने उस बच्ची से पूछा, ‘ये क्या बनाया तुमने’?... तो बच्ची ने जवाब दिया आप मेरे आइकॉन हो इसलिए आपकी पेंटिंग बनाई.
बर्लिन के पोट्सडेमर प्लाट्ज ऑडिटोरियम में पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा...
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान ऑडिटोरियम में कई बार मोदी-मोदी और 2024 में मोदी फिर एक बार के नारे लगाए... पीएम मोदी ने कहा 21वीं सदी के इस तीसरे दशक की सबसे बड़ी सच्चाई है कि इंडिया ग्लोबल बन रहा है...कोरोना काल में भारत ने 100 से ज्यादा देशों को वैक्सीन भेजी...और लाखों जिदंगियां बचाने में मदद की.. वहीं पीएम मोदी ने विदेशी जमीन से नाम लिए बिना कांग्रेस सरकार पर तंज कसा.. उन्होंने कहा,
वहीं रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर पीएम मोदी ने कहा, जर्मनी के साथ भारत के महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा... दोनों देश एक जैसे मूल्य साझा करते हैं और इन मूल्यों के आधार पर दोनों देशों के बीच संबंध आगे बढ़े हैं.. पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरे में कई चीजें पहली बार हुईं जो दर्शाती हैं कि दोनों देशों के लिए यह साझेदारी कितनी अहम है.