कैसे गिराई जाती है बिल्डिंग?
बड़ी बिल्डिंग को गिराने के मुख्य रूप से तीन तरीके होते हैं. पहला तरीका है कि इमारत को विस्फोटक से उड़ा दिया जाए. हालांकि ये तरीका काफी मुश्किल होता है. जिसमें माइनिंग ब्लास्ट या डिमोलिशन एक्सपर्ट की मदद ली जाती है. इसका इस्तेमाल ज्यादा आबादी वाले इलाके में किया जाता है ताकि आस पास की इमारत को ज्यादा नुकसान न हो. इस तकनीक में इमारत में अलग-अलग जगहों पर छोटे-छोटे explosive device इस तरह रखे जाते हैं कि विस्फोट होने पर मलबा बिल्डिंग परिसर में ही गिर जाए. इसके प्रक्रिया के लिए लिए काफी तैयारी की जरूरत होती है.
सुपरटेक की इमारत गिराने के लिए क्या तैयारी?
माइनिंग इंजीनियर और मशहूर डेमोलिशन एक्सपर्ट आनंद शर्मा बताते हैं कि इस तरह की बड़ी बिल्डिंग को गिराने के लिए एक प्लान तैयार किया जाता है, जिसमें इमारत के अलावा आस-पास की जमीन और इलाके की भौगोलिक स्थिति देखी जाती है. यह खास प्लान इमारत के वजन और बनावट के हिसाब से तैयार किया जाता है. प्लान में यह भी तय किया जाता है कि किस-किस फ्लोर पर एक्सप्लोसिव लगाना है. इसके तहत बिल्डिंग गिराने से पहले कुछ फ्लोर की दीवारें भी हटा दी जाती हैं. इमारत ध्वस्त करने की ये प्रक्रिया बिना कलेक्टर या डीएम की परमिशन के पूरी नहीं हो सकती.