भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के ईवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा पहले से मौजूद है. अब टाटा मोटर्स अपनी एक और कार को ईवी सेगमेंट में जल्द ही लॉन्च करेगी. इस अपमकमिंग कार का नाम टाटा अल्ट्रोज ईवी होगा. इसमें कई प्रीमियम इक्वीपमेंट नजर आएंगे. बताते चलें कि हाल ही में टाटा ने अपनी दो कॉन्सेप्ट ईवी से पर्दा उठाया था, जिसके नाम कर्व ईवी (Tata curvv Ev) और एविनिया है. इन कारों को साल 2024-2025 के दौरान पेश किया जा सकता है. टाटा अल्ट्रोज ईवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी टाटा अल्ट्रोज के आईसीई मॉडल्स वाले फीचर्स को ही शामिल कर सकती है. हालांकि कंपनी केबिन को थोड़ा सा अपडेट जरूर कर सकते हैं.
टाटा मोटर्स इन दोनों कार से पहले टाटा अल्ट्रोज हैचबैक का ईवी वर्जन लॉन्च करने जा रहा है. इस कार को इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है. टाटा अल्ट्रोज ईवी को सबसे पहले साल 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेश किया जा चुका है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसके प्रोडक्शन में देरी हो गई है.
चिप शॉर्टेज के चलते प्रभावित हुआ है उत्पादन
बीते कुछ सालों से लटकी कारों का प्रोडक्शन अब तेज हो रहा है, लेकिन चिपसेट की शॉर्टेज के कारण उसमें भी देरी हो रही है.बीते एक दो साल से दुनियाभर के कार मार्केट को चिप शॉर्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
पेट्रोल और डीजल की तुलना में छोटा है ईवी सेगमेंट
ईवी सेगमेंट बहुत ही छोटा है और इस सेगमेंट के तहत आने वाली कारों की संख्या बहुत कम है. भारत में ईवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा ऑप्शन टाटा मोटर्स की हैं. गाड़ी वाड़ी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स अल्ट्रोज ईवी सिंगल चार्ज में 300 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकते हैं.
टाटा अल्ट्रोज ईवी की संभावित खूबियां
टाटा अल्ट्रोज ईवी में भी आईसीई मॉडल्स की तरह फीचर्स हो सकते हैं. इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट देखने को मिलेगा, जिसमे एंड्रॉयड ऑटो और कार प्ले का सपोर्ट मिलेगा. इसमें एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मिलेगा. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल्स दिया गया है. साथ ही इसमें जेड कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी दी गई है.