बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर देश के कई राज्यों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद असामाजिक तत्वों ने जमकर हिंसा की. इस दौरान झारखंड, पश्चिम बंगाल, यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात समेत कई हिस्सों में हिंसा, आगजनी, पथराव और बवाल की घटनाएं सामने आईं. हालात को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
झारखंड के रांची में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. पथराव में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. हालात इतने खराब हो गए कि भीड़ को तितर -बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पथराव और आगजनी के बाद प्रशासन ने पूरे रांची शहर में कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. हालत इतने बुरे हैं कि हालात का जायजा लेने रांची जा रहे बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन की कार पर हमला कर दिया. अराजक तत्वों ने कार के शीशे तोड़ दिए. उधर पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के उलुबेरिया कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी. हावड़ा के अलुबेरिया में नेशनल हाईवे पर पुलिस की गाड़ी समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।।
हालात को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. राज्य सरकार ने 13 जून तक के लिए वहां इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है.
वहीँ अहमदाबाद में भी विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है और बंद की अपील की गयी है बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान पर अहमदाबाद में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. कई मुस्लिम इलाकों में बंद की अपील की गई है. वहीं कर्नाटक के कलबुर्गी में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने मुस्लिम चौक पर जमकर प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र के शोलापुर में निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.
अब आपको बताते हैं कि आखिर वो क्या और कौन सी बहस है जिसके बाद पड़ी इस पूरे विवाद की नींव
देशभर में हिंसा, आगजनी की घटनाओं की वजह 27 मई को एक टीवी डिबेट में उस समय निकलकर सामने आई थी, जब वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर बहस चल रही थी. उस दिन बहस में शामिल बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कहा था कि कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं. अगर यही है तो वह भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं. इस दौरान उन्होंने इस्लामिक मान्यताओं का जिक्र कर पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था.