कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा एक बार से सुर्खियों में है... दरअसल राहुल गांधी के 2 वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो एक चीनी महिला के साथ नजर आ रहे हैं... दावा किया जा रहा है कि राहुल के साथ दिखने वाली महिला कोई और नहीं नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी हैं... राहुल का चीनी राजदूत से मिलना...ये खबर उड़ते ही सियासी सूरमाओं की बाछें खिल गईं हैं... राहुल के बहाने अब विपक्ष पूरी कांग्रेस को घेरने की कोशिश में जुट गया है... हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की तरफ से बयान आया है कि राहुल अपनी दोस्त और महिला पत्रकार की शादी में शामिल होने नेपाल गए हैं... नेपाल के जाने-माने अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ ने भी इस बात की पुष्टि की है... लेकिन विपक्ष राहुल गांधी के इन वायरल वीडियो पर तरह-तरह के सवाल उठा रहा है... बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर पूछा है...
राहुल गांधी किसके साथ हैं? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ? सवाल तो पूछे जाएंगे ? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का हैं
अब इस दावे के पीछे कितनी सच्चाई है... आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले जानते हैं कि राहुल गांधी के पब जाने वाले वीडियो में आखिर है क्या? जिसको लेकर सियासी भूचाल आया हुआ है...
दावा किया जा रहा है कि ये नेपाल का मशहूर पब LOD-लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स है.
वीडियो में राहुल के साथ दिख रही महिला को चीनी राजदूत बताया जा रहा है.
वीडियो काठमांडू के रहने वाले भूपेन कुंवर ने फेसबुक पर 2-3 मई 2022 की रात को शेयर किए.
एक वीडियो में राहुल गांधी अपने फोन में बिजी हैं... दूसरे वीडियो में वे एक लड़की के साथ खड़े हैं और उनसे कान में कुछ कह कर रहे हैं.
अब जानते हैं कि वीडियो में दिख रही महिला जिसे चीनी राजदूत होउ यांकी बताया जा रहा है वो कौन है..
चीनी डिप्लोमैट हैं, वो 2018 से नेपाल में चीन की राजदूत हैं.
मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स में डिप्टी डायरेक्टर रह चुकी हैं
1998 से 2001 के दौरान पाकिस्तान में राजदूत रह चुकी हैं
यांकी ने पाकिस्तानियों से मेलजोल बढ़ाने के लिए उर्दू सीखी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो... होउ यांकी चीन की वुल्फ वॉरियर डिप्लोमैट्स की नई पीढ़ी से ताल्लुक रखती हैं... वुल्फ वॉरियर डिप्लोमैट्स चीन के बचाव के लिए उग्र तरीका अपनाते हैं... और कई बार तो बेबुनियाद साजिश रचने का आरोप लगाते हैं.
नेपाल में आए राजनीतिक संकट के दौरान भी यांकी का नाम सामने आया था... नेपाल में रहकर यांकी ने भारत के खिलाफ एंटी इंडिया कैंपेन चलाया... नेपाल का नया नक्शा बनवाने के पीछे भी यांकी का हाथ बताया जा रहा है... बता दें कि इस नक्शे में कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख दर्रे को नेपाल की सीमा में दिखाया गया था.. जबकि ये तीनों भारत की सीमा में हैं.. इस विवादित नक्शे को लेकर भारत ने कड़ा विरोध जताया था...
कुल मिलाकर केपी ओली शर्मा सरकार के समय यांकी ने नेपाल के सियासी गलियारों में अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी.. मीडिया में खबर थी कि यांकी ने केपी शर्मा ओली को हनी ट्रैप में फंसाया है... तभी तो पीएम ओली के दफ्तर और यहां तक कि निवास पर भी यांकी का बेरोक-टोक आना-जाना था.. अब जब ये वीडियो वायरल हो रहा है तो यांकी एक बार फिर चर्चा में है... इस बार राहुल गांधी के साथ उनका नाम जुड़ रहा है.. कि आखिर उस पब में राहुल गांधी से मुलाकात की वजह क्या थी? कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं....