ब्रिटिश मूल के नागरिक को भारतीय मूल के नागरिक से शादी करने के क्या नियम हैं?
यहां बता दें कि कैट का असली नाम कटरीना टरक्वॉट है और उनके पास अभी भी विदेशी पासपोर्ट और विदेशी नागरिकता है. यानि कटरीना ब्रिटिश मूल की नागरिक हैं और विक्की कौशल भारतीय हैं. भारत में इस तरह की शादियों को स्पेशल मैरिज एक्ट 1955 के provisions के द्वारा रूल किया जाता है. ये एक्ट अलग धर्मों, जाति और संप्रदाय के लोगों पर भी लागू होता है, इसलिए इस एक्ट में भारतीय नागरिकता के अलावा दूसरे देश की नागरिकता वाले व्यक्ति से शादी करने को भी इसमें शामिल किया गया है. इसे ऐसे समझिये मान लीजिये अगर एक पार्टनर परमानेंटली इंडिया में रहता है वहीं दूसरा टेंपरेरी. तो इस अधिनियम के अंतर्गत उन्हें 30 दिन का नोटिस देना जरूरी है. इस अधिनियम के तहत विदेशी नागरिक एवं भारतीय नागरिक की शादी को रजिस्टर भी किया जा सकता है. इसके साथ ही अगर कोई कपल जो भारत में शादी करना चाहता है और वो भारतीय, एनआरआई और चाहे विदेशी ही क्यों ना हो, उसे धार्मिक सेरेमनी या फिर सिविल मैरिज सेरेमनी पूरी करना जरूरी होगा. वीजा और इमिग्रेशन के लिए मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया मैरिज सर्टिफिकेट भी जरूरी होगा. वहीं ऐसी शादियों में केवल मैरिज रजिस्ट्रेशन पर्याप्त नहीं होगा.. आपको एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी देना जरूरी होता है जिससे ये पता चले कि आपकी शादी हो चुकी है.
अब आपको बताते हैं कि अगर कोई विदेशी नागरिक भारतीय मूल के व्यक्ति से शादी करे तो क्या वो भारतीय नागरिक बन सकता है साथ ही उसे किस legal process से गुजरना होगा?
UK में सिर्फ शादी करने मात्र से आपको वहां की नागरिकता मिल सकती है. लेकिन भारत में नागरिकता का आधार शादी नहीं है. देश में नागरिकता, भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के अंतर्गत नागरिकता रजिस्ट्रेशन के जरिये प्राप्त की जा सकती है. तो अगर कोई विदेशी मूल का व्यक्ति भारत के नागरिक से शादी करता है तो उसे शादी के बाद 7 साल तक भारत में अनिवार्य रूप से रहना होगा. वहीं नागरिकता नियम 1955 की धारा 5 (1) (C) के अंतर्गत फार्म 3 में भारतीय नागरिक से विवाह करने वाला व्यक्ति नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है.
ऐसे में साफ़ है कि भारत में कटरीना कैफ को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए भले ही लगभग 17 साल का वक़्त हो गया हो लेकिन उन्हें विक्की कौशल से शादी के बाद भी भारत की नागरिक बनने के लिए 7 साल का और इंतजार करना होगा...फिर एक legal process के बाद कटरीना कैफ भारतीय मूल की नागरिक कहलाएंगी..