कई बार सब्जी वाले भैया से, तो कभी एटीएम से या फिर लेनदेन के दौरान हमारे पास कटे-फटे या खराब नोट आ जाते हैं जिन्हें दोबारा चलाना काफी मुश्किल हो जाता है. आज इस वीडियो में हम आपको बताएंगे की ऐसी सिचुएशन में आपको क्या करना चाहिए. साथ ही आपको, RBI द्वारा फटे हुए नोटों को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस के बारे में भी बताएंगे. जानेंगे, फटे हुए नोटों का आखिर RBI क्या करती है. इन सभी सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
क्या कहता है RBI का नियम ?
RBI के नियमों के मुताबिक, कोई भी बैंक में जाकर आसानी से पुराने नोट बदलवा सकता है. नियम में कहा गया है कि बैंक ऐसे नोटों को accept करने से मना नहीं कर सकते. बस एक शर्त है कि आपके नोट नकली नहीं होने चाहिए. अगर कोई बैंक करेंसी नोट लेने से मना करता है तो आप RBI में शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसके बाद उस बैंक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. नोटों को किसी भी bank branch काउंटर या किसी RBI office में बदला जा सकता है और इस प्रक्रिया के लिए कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. बैंक नोट बदलते समय इस बात को जरूर चेक करता है कि कहीं उसे जानबूझकर तो नहीं फाड़ा गया. इसके अलावा बैंक नोट की कंडीशन भी देखता है और उसके बाद ही उसे बदलता है.
कितने फटे नोट को बदला जा सकता है?
अगर करेंसी नोटों को कुछ टुकड़ों में फाड़ दिया जाता है या अगर फटे नोट का कोई हिस्सा गायब है, तो भी उसे बदला जा सकता है. अगर करेंसी नोट को कम नुकसान हुआ है या थोड़ा सा फटा है तो उसके बदले में आपको पूरा पैसा मिल जाता है. जबकि अगर नोट पूरी तरह से destroy हो गया तो आपको नोट के मूल्य का केवल कुछ प्रतिशत ही वापस मिलेगा. इसमें भी 1 से लेकर 20 रुपये के नोट के लिए आपको पूरे पैसे ही मिलेंगे. वहीं बेहद खराब कंडीशन के 50-2000 रुपए के नोट में आधे रुपए दिए जाने का प्रावधान है.
कब नहीं बदला जा सकता नोट ?
RBI के नियमों के मुताबिक, बुरी तरह से जले या छोटे फटे टुकड़े होने की सिचुएशन में नोट बदले नहीं जा सकते. ऐसे नोट केवल RBI के issuing office में जमा किए जा सकते हैं. इस तरह के नोटों से आप बैंक में ही अपने बिल या टैक्स का भुगतान कर सकते हैं.
फटे नोटों का क्या करता है RBI?
ग्राहकों से कटे-फटे नोट लेने के बाद RBI इन्हें चलन से बाहर कर देता है. कटे-फटे नोट चलन से बाहर होने के बाद उनकी जगह पर नये नोट जारी किए जाते हैं. RBI सबसे पहले इन नोटों के छोटे-छोटे टुकड़े करता है. पहले इन नोटों को जला दिया जाता था, लेकिन पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अब इन्हें Recycle किया जाता है. रीसाइकल कर इससे कागज के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं और उसे बेचने के लिए मार्केट भेज दिया जाता है.