आजकल मार्केट में NFT का नाम काफी चर्चा में है. इसका चलन भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है. जितनी तेजी से क्रिप्टोकरेंसी का चलन भारत में बढ़ा है उतनी ही तेजी से पिछले कुछ दिनों में NFT का चलन भी बढ़ा है. वहीं NFT क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. ख़ास बात ये है कि आम आदमी से लेकर अमिताभ बच्चन और ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी भी NFT की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं और करोड़ों रुपए कमा रहे हैं.. तो आज के know this video में हम जानेंगे कि आखिर ये NFT क्या बला है? इससे आप कैसे पैसे कमा सकते हैं? साथ ही बताएंगे कि ये काम कैसे करता है? बस आप वीडियो आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
NFTs यानी की नॉन फंजिबल टोकन।। ये एक तरह का डिजिटल एसेट या डेटा होता है, और इसे ब्लॉकचेन पर रिकॉर्ड किया जाता है. NFT एक तरह का डिजिटल टोकन होता है. इसमें आप इमेज, गेम, वीडियो, ट्वीट किसी को भी NFT में बदलकर मॉनेटाइज कर सकते हैं. इसमें खास ये है कि इन डिजिटल एसेट को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ही खरीदा और बेचा जाता है. नॉन फंजिबल टोकन काफी यूनिक है, क्योंकि इसका एक यूनिक आईडी कोड होता है इसलिए दो NFT कभी भी आपस में मैच नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही इनका डुप्लीकेट भी नहीं बनाया जा सकता है.
बता दें, ज्यादातर NFT Ethereums पर क्रिएट किए गए हैं, और इन्हें भी किसी दूसरे एसेट की तरह ही बेचा और खरीदा जा सकता है. आप भी चाहें तो NFT को खुद बनाकर और खुद ही बेच सकते हैं. इसके साथ ही आप इसकी रॉयल्टी कमा सकते हैं. इसमें किसी बिचौलियों की जरूरत नहीं है. NFT का इस्तेमाल डिजिटल असेट्स या ऐसी चीजों के लिए किया जा सकता है, जो दुनिया में एकदम अलग होते हैं. NFT की मदद से आज के डिजिटल जमाने में किसी पेंटिंग, किसी पोस्टर, ऑडियो या वीडियो को सामान्य चीजों की तरह खरीदा बेचा जा सकता है.
इसके बदले आपको डिजिटल टोकन मिलते हैं जिन्हें NFT यानी नॉन फंजिबल टोकन कहा जाता है. नॉन फंजिबल टोकन को आप आज के नए दौर में नीलामी की तरह समझ सकते हैं. आसान शब्दों में समझें तो, कोई आर्टवर्क या फिर कोई ऐसी चीज जिसकी दूसरी कॉपी दुनिया में न हो उसे NFT करके लोग पैसे कमाते हैं.
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और NFT आर्टिस्ट और कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी कीमती चीजों को मॉनेटाइज करने, यानी बेचने के लिए बड़ा मंच देता है. किसी आर्टिस्ट को अब अपनी आर्ट बेचने के लिए गैलरी या नीलामी घरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।।आर्टिस्ट इसे सीधे कंज्यूमर को NFT के रूप में बेच सकता है. इससे उन्हें ज्यादा फायदा भी मिलता है.
यही नहीं अगर किसी आर्टिस्ट का क्रिएशन कहीं और बिकता है तो उन्हें उस पर रॉयल्टी भी मिलेगी।। ये विशेषता सिर्फ NFT में ही है.. आमतौर पर किसी आर्टिस्ट को उसकी आर्ट पहली बार बिकने पर ही पैसा मिलता है.
अगर आप अपना nft तैयार करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप इसे कैसे कर सकते हैं.. खुद का NFT तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको एक ऑनलाइन वॉलेट क्रिएट करना होगा, जिसमें NFTs होल्ड की जा सकें. क्रिप्टो-असेट्स को जिस वॉलेट में स्टोर किया जाता है, उसे प्राइवेट की मदद से ऐक्सेस किया जा सकता है. ये प्राइवेट की किसी सुपर-सिक्योर पासवर्ड की तरह काम करती है, जिसके बिना NFT ओनर टोकन्स ऐक्सेस नहीं कर सकते. इस वॉलेट को आपको मेटामास्क जैसी किसी सर्विस से लिंक करना होगा।
बता दें कि अमिताभ बच्चन के NFT कलेक्शन ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ये भारत में अब तक किसी भी NFT के लिए आई सबसे अधिक बोली है.