भारत, अमेरिका, इज़राइल और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों की बैठक में एशिया और मध्य-पूर्व में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, राजनीतिक सहयोग, व्यापार और समुद्री सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा हुई. साथ ही मीटिंग में पर्यावरण सुरक्षा और कोरोना से परेशान लोगों को मदद पहुंचाने के विकल्पों पर भी बात हुई .अमेरिका ने कहा कि वो ग्रुप के सभी सदस्य देशों का इंटरनेशनल मंच पर सहयोग करेगा.
बता दें कि इस संगठन का एजेंडा बहुत हद तक हिंद प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा के मद्देनजर बने अमेरिका, जापान, भारत और आस्ट्रेलिया के क्वॉड ग्रुप जैसा ही है. बैठक के बाद एस जयशंकर ने ट्वीट कर उम्मीद जताई कि जिन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, उन्हें निकट भविष्य में होने वाली बैठकों में आगे बढ़ाया जाएगा.
चार देशों के इस नए संगठन से इजरायल और अरब देशों के बीच आपसी रिश्ते बेहतर होंगे. इसके साथ ही यूएई और बहरीन ने इजरायल को कूटनीतिक मान्यता दे दी है. इस वर्चुअल बैठक में दुबई एक्सपो-2020 के दौरान कुछ महीने बाद होने वाले विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, इजरायल के विदेश मंत्री येर लापिड और यूएई के विदेश मंत्री एबी जायेद की होने वाली मुलाकात को लेकर भी बात हुई. इन चार देशों के गठबंधन को भारत और खाड़ी देशों के बीच रिश्तों की नई शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.