दरअसल विवाद सीबीएसई 10TH board exam के इंग्लिश लिटरेचर पेपर में एक पैसेज को लेकर है. जिस पर स्टूडेंट्स से सवाल पूछे गए थे. आरोप है कि पैसेज महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा देने वाला था.. साथ ही इसमें कई महिला विरोधी विवादास्पद टर्म्स इस्तेमाल किए गए थे.. हंगामा खड़ा होने पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने इस मसले को संसद में उठाया और पूछा कि आखिर सीबीएसई से इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई. उन्होंने कहा कि इस तरह के कॉन्टेंट से पता चलता है कि शिक्षा standards कितना खराब हो चुका है.
दरअसल पेपर में परिवार और समाज में सामने आने वाली समस्याओं को महिलाओं की आजादी से जोड़ा गया था.
इसमें लिखा था कि 'महिलाओं की स्वतंत्रता कई तरह की सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं का प्रमुख कारण है..' और ''पत्नियां अपने पतियों की बात नहीं सुनती हैं जिसके कारण बच्चे और नौकर अनुशासनहीन होते हैं.. जिसके बाद से इसे लेकर बवाल जारी है..
स्टूडेंट्स के हक में सीबीएसई का फैसला
बता दें कई महिलाओं पर विवादित टिप्पणी वाले इस सवाल पर हंगामा के बाद CBSE बोर्ड ने फैसला लिया है कि स्टूडेंट्स को इस पैसेज के लिए फुल मार्क्स दिए जाएंगे. CBSE की ओर से जारी बयान में बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 11 दिसंबर को हुए एग्जाम में पूछा गया सवाल हमारी गाइडलाइन के मुताबिक नहीं था. विवाद उठने के बाद इस पैसेज को जांच के लिए कमेटी के पास भेजा गया.