पिछले दिनों नासिक के करेंसी नोट प्रेस में सेंध की खबर ने पूरे देश को हैरान कर दिया. नोटों की ऑडिट में प्रेस से 5 लाख रुपये गायब होने की खबर आई. हालांकि बाद में जांच में पता चला कि करेंसी चोरी नहीं हुए थे. बल्कि नोटों की पंचिंग की प्रक्रिया में गलती होने से काउंटिंग में गड़बड़ी हुई. अब आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहे होंगे कि भारत में नोट कहां और कैसे छपते हैं? कब और कितने नोट छापने हैं ये कौन और कैसे तय करता है? और सबसे बड़ी बात ये कि क्या ज्यादा से ज्यादा नोट छापकर देश में गरीबी खत्म की जा सकती हैपिछले दिनों नासिक के करेंसी नोट प्रेस में सेंध की खबर ने पूरे देश को हैरान कर दिया. नोटों की ऑडिट में प्रेस से 5 लाख रुपये गायब होने की खबर आई. हालांकि बाद में जांच में पता चला कि करेंसी चोरी नहीं हुए थे. बल्कि नोटों की पंचिंग की प्रक्रिया में गलती होने से काउंटिंग में गड़बड़ी हुई. अब आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहे होंगे कि भारत में नोट कहां और कैसे छपते हैं? कब और कितने नोट छापने हैं ये कौन और कैसे तय करता है? और सबसे बड़ी बात ये कि क्या ज्यादा से ज्यादा नोट छापकर देश में गरीबी खत्म की जा सकती है.