भारत में एक नए चक्रवाती तूफान ने दस्तक दे दी है. इस तूफान का नाम है 'जवाद'. इस तूफान का सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश और ओडिशा में देखने को मिलेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस चक्रवाती तूफान के अगले 24 घंटे में भारी तबाही मचाने की भविष्यवाणी की है. इस वीडियो में आपको बताते हैं कि
इस तूफान के आने की वजह क्या है? तूफान 'जवाद' के आने का कारण बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर है जिसकी वजह से आंध्र प्रदेश और ओडिशा में बड़ा खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में मौसम खराब होने की आशंका है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान जवाद को नाम सऊदी अरब ने दिया है. इसका अरबी में मतलब उदार या फिर दयालु माना गया है. इस तूफान को लेकर अब तक जितनी भी स्टडी हुई है. उसके मुताबिक इसके दूसरे तूफानों की तरह ज्यादा तबाही वाला या फिर विनाशकारी नहीं होने की संभावना जताई गई है. हालांकि ये कभी भी अपना रौद्र रूप दिखा सकता है. क्या आपने कभी सोचा है कि चक्रवाती तूफान आखिर आते क्यों हैं. दरअसल धरती के वातावरण में हवा होती है. समुद्र के ऊपर भी कुछ इसकी तरह से हवा होती है. हवा के Molecules हमेशा हाई प्रेशर क्षेत्र से लो प्रेशर क्षेत्र की ओर बहते रहते हैं. गर्म होने के बाद हवा के Molecules हल्के हो जाते हैं और ऊपर की ओर उठने लगते हैं. अगर समुद्र का पानी गर्म होता है तो पानी की लेयर के ऊपर वाले पार्टिकल भी गर्म हो जाते हैं. गर्म होने के बाद पार्टिकल उपर उठने लगते हैं. इस जगह पर लो प्रेशर का क्षेत्र बनने लगता है. इससे आस पास की हवा के पार्टिकल्स इस लो प्रेशर वाले क्षेत्र को भरने के लिए आगे बढ़ने लगते हैं. लेकिन क्योंकि पृथ्वी अपने एक्सिस पर लट्टू की तरह घूमती रहती है. इसलिए ये हवा सीधी डायरेक्शन में आने की बजाए उसी जगह पर गोल गोल साइक्लोन के रूप में घूमती रहती है. बस इसी को चक्रवात कहा जाता है.