काफी समय से इस बात की चर्चा छिड़ी है कि आखिर देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी अपने तीन बच्चों में से किसे अपना उत्तराधिकार चुनेंगे. रिलायंस फैमिली डे कार्यक्रम के दौरान पहली बार खुद मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख के रूप में उत्तराधिकार की बात की. आज इस वीडियो में हम आपको अंबानी के बच्चों से जुड़ी जरूरी जानकारी देंगे. जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर कौन रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान संभालेगा.
2002 में जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की मौत हुई तो वो कोई वसीयत नहीं छोड़कर गए जिसके चलते उनके दो बेटों मुकेश और अनिल के बीच कंपनी को लेकर झगड़ा छिड़ गया. माना जा रहा है कि भाइयों ने अपने रिश्ते सुधार लिए हैं और उस घटना से मुकेश ने कुछ सीख भी ली है. इसलिए मुकेश अंबानी वैसी स्थिति अपने बच्चों के बीच नहीं आने देना चाहते. इसलिए वो पहले से ही इसकी तैयारी कर रहे हैं. सवाल है कि रिलायंस में विरासत का बंटवारा कैसे होगा.
आइए जानते हैं कंपनी के प्रमुख सदस्यों के रूप में उनके तीन बच्चे क्या भूमिका निभाते हैं.
क्या करते हैं आकाश अंबानी ?
मुकेश अंबानी के तीन बच्चों में सबसे बड़े हैं 27 साल के आकाश. आकाश अंबानी ने कैंपियन स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई में पढ़ाई की है. इसके बाद वो पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए. वहां ब्राउन यूनिवर्सिटी से आकाश ने बिज़नेस-कॉमर्स में ग्रैजुएशन की डिग्री ली है. फिलहाल वो रिलायंस जियो में Director and Head of Strategy और Executive Committee के सदस्य हैं. आकाश रिलायंस जियो के governing और operating बॉडी का भी हिस्सा हैं. आकाश क्रिकेट के शौकीन हैं. मां नीता अंबानी के साथ वो मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट मीटिंग में शामिल होते रहते हैं. आकाश इंडियन सुपर लीग का हिस्सा भी हैं.
ईशा अंबानी की क्या जिम्मेदारी ?
ईशा आकाश की जुड़वां बहन हैं और मुकेश अंबानी की एकलौती बेटी. ईशा अंबानी ने साल 2014 में अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में पढ़ाई की. इसके अलावा उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैंफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया है. बता दें स्टैंफोर्ड वही यूनिवर्सिटी है, जहां से पढ़ाई छोड़ मुकेश अंबानी को वापस इंडिया आना पड़ा था. ईशा ने अपने करियर की शुरूआत McKinsey and Company में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर की. वो 2008 में फोर्ब्स की ‘Youngest Billionaire Heiresses’ लिस्ट में भी रहीं हैं. फिलहाल वो Jio और रिलायंस रिटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. वो popular fashion portal आजियो और ई-कॉमर्स वेंचर JioMart का काम भी संभालती हैं. ईशा ने हाल ही में रिलायंस आर्ट्स फाउंडेशन की स्थापना भी की है.
क्या करते हैं अनंत अंबानी?
अनंत अंबानी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं. अनंत ने भी ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. फिलहाल वो जियो प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर शामिल हैं. इसके अलावा उत्तराखंड में रावत सरकार ने अनंत अंबानी को बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है. इसके अलावा वो जामनगर रिफाइनरी में अपनी मां के साथ social activities का हिस्सा भी हैं. साथ ही वो रिलायंस के ग्रीन बिजनेस की कंपनियों में डायरेक्टर भी हैं. इतना ही नहीं वो गुजरात में रिलायंस के जू प्रोजेक्ट को भी देखते हैं.
मुकेश अंबानी 64 साल के हो गए हैं. अपने उत्तराधिकार के मसले पर उन्होंने पहली बार बयान देते हुए कहा कि नई पीढ़ी लीडरशिप के लिए तैयार है. आकाश ईशा और अनंत हमसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके इस बयान के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्होंने रिलायंस की विरासत के बंटवारे की रुपरेखा शायद तय कर रखी है.