आज देशभर के लोग बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को 21 तोपों की सलामी के साथ भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था, जिसके बाद से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि गणतंत्र दिवस मनाने के लिए 26 जनवरी की तारीख को ही क्यों चुना गया. इसका क्या इतिहास है... इस दिन का महत्व क्या है... जानेंगे इस वीडियो में... आप बने रहिए हमारे साथ.
गणतंत्र दिवस मनाने के लिए 26 जनवरी को इसलिए चुना गया क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत की पूरी तरह से आजादी की घोषणा की थी. दरअसल 1929 में पंडित जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने एक सभा का आयोजन किया. इसमें प्रस्ताव पारित किया कि अगर अंग्रेज सरकार 26 जनवरी 1930 तक भारत को डोमिनियन स्टेटस नहीं देगी तो भारत खुद को पूर्ण स्वतंत्र घोषित कर देगा. डोमिनियन स्टेटस यानि पूरी आजादी नहीं, पर कई अहम अधिकार... इस मांग को अंग्रेजी सरकार ने पूरा नहीं किया जिसके बाद 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया. उस दिन से भारत के आजाद होने तक यानि 1947 तक 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता रहा.
26 नवंबर, 1949 को भारत का कॉन्स्टिट्यूशन मंजूर हुआ और 24 जनवरी, 1950 को कॉन्स्टिट्यूशन असेंबली के मेंबर्स ने इस पर साइन किए लेकिन 26 जनवरी 1950 को ही इसे पूरी तरह से लागू किया गया ताकि इस दिन का महत्व कम न हो. 26 जनवरी के महत्व को बनाए रखने के लिए उसी दिन भारत को एक लोकतांत्रिक पहचान दी गई. भारत 26 जनवरी 1950 को सुबह लगभग 10 बजे एक गणतंत्र राष्ट्र बना. उसके बाद डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और इसी दिन पहली बार डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रपति के रूप में बग्घी पर बैठकर राष्ट्रपति भवन से बाहर निकले जहां उन्होंने पहली बार सेना की सलामी ली और पहली बार उन्हें Guard of Honour दिया गया.
हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासी तिरंगा फहराते हैं... राष्ट्रगान गाते हैं...इस दिन चौराहों, स्कूल, कॉलेज जैसी जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. साथ ही भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, पुलिस,अर्धसैनिक बल जैसे तमाम रक्षा बल अपने कौशल, पराक्रम और शक्ति का प्रदर्शन करते हैं. राजपथ पर परेड आयोजित की जाती है जिसमें खूबसूरती से सजी झांकियां भारत के अलग अलग राज्यों की विशेषताएं और परंपराएं दर्शाती हैं.
26 जनवरी वो ऐसी तारीख है जिस दिन देश की सत्ता सही तौर पर पब्लिक के हाथों में गई. कॉन्स्टिट्यूशन की वजह से ही भारत में आज डिमोक्रसी है ..हमारे फंडामेंटल राइट्स और ड्यूटीज भी इसमें शामिल हैं... हमें वोट देने और सरकार चुनने का अधिकार भी इसी कॉन्स्टिट्यूशन ने दिया है. देश को इसी ग्रंथ के अनुसार चलाया जाता है. 26 जनवरी को कॉन्स्टिट्यूशन लागू हुआ इसलिए इसे रिपब्लिक डे के रूप में मनाते हैं.