देश के कई हिस्सों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. मार्च के महीने में ही मई-जून जैसे हालात महसूस किए जा सकते हैं. सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत राजस्थान के कुछ इलाकों में पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है. इधर मार्च के महीने में तेज गर्मी के बारे में आईएमडी का कहना है कि पश्चिमी भारत के ऊपर अरब सागर और हिंद महासागर से पर्याप्त नमी वाली हवाओं और मध्य-पूर्व से चलने वाली शुष्क हवाओं की अनुपस्थिति में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. साथ ही IMD ने ये भी कहा कि ये सीज़न की पहली हीट वेव है. तो आज के KNOW THIS में हम आपको बताएंगे एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बारे में सब कुछ बताएंगे साथ ही बताएंगे कि एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन और गर्मी का आपस में क्या रिश्ता है बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिये हमारे साथ.
क्या है एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन?
एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का मतलब असल में हवा का बिखरना होता है. एंटी-साइक्लोन में हवा की दिशाएं साइक्लोनिक हवाओं की दिशा के विपरीत होती हैं. साइक्लोनिक सर्कुलेशन में लो-प्रेशर एरिया बनता है और हवाएं आपस में मिलकर उठती हैं. वहीं, एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन में हाई-प्रेशर एरिया बनता है जिसमें हवाएं बिरखती हैं और नीचे गिरती हैं. एंटी साइक्लोन के बीच के हिस्से में हाई-प्रेशर के चलते एक तेज हवा का ब्लास्ट ऊपर से नीचे की तरफ होता है और गर्म हवाएं नीचे आती हैं. हवा कंप्रेस होने की वजह से और गर्म होती है और उसकी नमी भी कम होती है. बता दें कि नॉर्दन हेमिस्फियर में एंटी साइक्लोनिक हवा क्लॉकवाइस चलती हैं, जबकि साउदर्न हेमिस्फियर में एंटी क्लॉकवाइस चलती हैं.
अब आपको ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण और एंटी-साइक्लोन का गर्मी से क्या रिश्ता है ये बताते हैं?
दरअसल इस बढ़ती गर्मी की वजह एंटी-साइक्लोन है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के अनुसार, राजस्थान में आमतौर पर मार्च के अंत में बनने वाला एंटी-साइक्लोन इस बार जल्दी बना है. पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय नहीं है. इससे थार मरुस्थल और पाकिस्तान से गर्म हवाएं आनी शुरू हो गई हैं, जिससे तापमान बढ़ रहा है. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में लगातार वृद्धि की भविष्यवाणी की है.
दिल्ली की ही तरह पश्चिमी भारत में भी पारा लगातार बढ़ रहा है और यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, चुरू, बीकानेर, बारमेड़, पिलानी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में अभी गर्मी बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य उत्तरी राज्यों में अभी बारिश की कोई भी संभावना नहीं है.