पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम को मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही थी इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी. सुरक्षा वापस लेने के अगले ही दिन हमलावरों ने मूसेवाला की थार जीप पर 12 राउंड फायरिंग की. घटना में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो साथी जख्मी हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. मूसेवाला की जिस तरह से हत्या की गई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने टारगेट करके वारदात को अंजाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला बिश्नोई गैंग के विरोधी कैंप बंबीहा ग्रुप को सपोर्ट करने की वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर था. पंजाब पुलिस मूसेवाला की हत्या के बाद इस एंगल पर भी जांच करेगी.
सिद्धू मूसेवाला की मर्डर के पीछे 8 अगस्त 2021 को मोहाली में दिन दहाड़े हुई यूथ अकाली दल के विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला भी बताया जा रहा है। विक्की पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी थे. हत्याकांड में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम सामने आया था. पुलिस मैनेजर तक पहुंच पाती उसके पहले ही वो ऑस्ट्रेलिया भाग गया था. पंजाब पुलिस ने सिद्धू के मैनेजर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया हुआ है. सूत्रों ने बताया कि विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए राजस्थान के अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग सिद्धू पर हमले की फिराक में था. लॉरेंस जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा है. उसके गैंग में 700 शूटर हैं जो कनाडा समेत विदेशों में मौजूद हैं. वहीं कनाडा में बैठे लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बरार ने दावा ये भी किया है विक्की मिद्दुखेड़ा के अलावा उसके खुद के भाई गुरुलाल बरार की हत्या के पीछे भी सिद्धू मूसेवाला था. लेकिन अपने रसूख के दम पर वो बच गया था. विश्नोई गैंग और उसके गोल्डी बराड़ ने कहा है कि हमने मोहाली में कत्ल किए विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है।
सिद्धू मूसेवाला के शव का आज पोस्टमार्टम होगा। इसके लिए परिवार की सहमति का इंतजार किया जा रहा है। इसके लिए मानसा में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पंजाब पुलिस के बठिंडा रेंज के IG पीके यादव, मानसा SSP गौरव तूरा और बठिंडा के SSP जे. एलेनचेजियन को मानसा में ही कैंप करवा दिया गया है। वहीं इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग के लेने के बाद गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने इसका बदला लेने की धमकी दी है। इससे पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग ने कहा कि मूसेवाला उनसे नहीं जुड़ा था। फिर भी उसका नाम हमारे साथ जोड़ा जा रहा है। इसलिए वे इसका बदला लेंगे। इस धमकी को देखते हुए पंजाब की जेलों में विश्नोई गैंग के बंदियों को अलग कर दिया गया है। जहां-जहां इस गैंग के मेंबर हैं, वहां सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। बंबीहा गैंग के मेंबर भी जेलों में बंद हैं। जिन्हें भी अलग कर दिया गया है। दोनों गैंग आपस में न भिड़ें, इसको लेकर सभी जेलों में हाई अलर्ट कर दिया गया है।