जोजिला सुरंग के बन जाने के बाद कश्मीर से लद्दाख का संपर्क पूरे साल बना रहेगा, जो भारी बर्फबारी के बीच 6 महीने तक बंद रहता है. अगर आप अभी श्रीनगर से कारगिल की दूरी तय करते हैं तो आपको ये दूरी तय करने में काफी समय लगता है. सिर्फ जोजिला दर्रे को ही पार करने में लगभग तीन से साढ़े तीन घंटे लगते हैं. लेकिन जब ये सुरंग पूरी तरह से बन कर तैयार ही जाएगी तो ये साढ़े तीन घंटे का सफर सिर्फ 15 मिनट में पूरा हो जाएगा. श्रीनगर, द्रास, करगिल और लेह के इलाके हर मौसम में आपस में जुड़े रहें, ये कोशिश हमेशा से होती रही है. आजादी के पहले अंग्रजों ने भी इस बारे में सोचा था लेकिन इस पर कोई ख़ास काम नहीं हुआ. आजादी के बाद भी इस दिशा में ज्यादा काम नहीं किया जा सका. लेकिन अब भारत सरकर इस योजना को अपनी प्रथमिकता समझ रही है. जिसके चलते ये कहा जा सकता है कि इस सुरंग के बन जाने से ये इलाके किसी मौसम में भारत से अलग थलग नहीं पड़ेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये सुरंग करीब 14.15km लम्बी है जिसे एशिया की सबसे लम्बी सुरंग बताया गया है.