स्पेस में होने वाली आकाशीय घटनाओं से हम सभी वाकिफ हैं. अंतरिक्ष में कई एस्टेरॉइड इधर-उधर भटकते रहते हैं और कई बार इनके टकराने जैसी घटनाएं भी होती है. इनमें से कुछ बेहद छोटे होते हैं. तो कुछ काफी बड़े और अगर ये एस्टेरॉइड धरती पर गिरते हैं तो इससे होने वाली तबाही सोच से परे है. हाल ही में नासा की एक रिपोर्ट आई है और ये रिपोर्ट धरती के लिए टेंशन बढ़ाने वाली है. बताया जा रहा है कि एक बड़े आकार का एस्टेरॉइड 11 फरवरी को पृथ्वी के करीब आने वाला है. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको इस रिपोर्ट और पृथ्वी के करीब आने वाले उस एस्टेरॉइड के बारे में सब कुछ बताएंगे. आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
नासा की रिपोर्ट में कहा गया है कि जल्द ही आसमान से एक बड़डा खतरा आने वाला है. बताया जा रहा है कि एक बहुत बड़ा एस्टेरॉइड पृथ्वी के करीब से गुजरेगा. ऐसे में इसे पृथ्वी के लिए खतरा माना जा रहा है. इस एस्टेरॉइड को लेकर वैज्ञानिक काफी टेंशन में हैं कि कहीं ये पृथ्वी से ना टकरा जाए.
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यह एस्टेरॉइड करीब 4 हजार 2 सौ 65 फीट चौड़ा है. बताया जा रहा है कि ये लगभग 100 मंजिला इमारत जितना बड़ा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर इतना बड़ा एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराता है तो किस तरह की तबाही आ सकती है. कहा जा रहा है कि 11 फरवरी को ये एस्टेरॉइड पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरेगा.
अभी तक वैज्ञानिकों ने जो अंदाजा लगाया है, उसके मुताबिक पृथ्वी से इसकी टक्कर की उम्मीद काफी कम है. वैज्ञानिकों का अंदाजा है कि ये एस्टेरॉइड पृथ्वी से 3 मिलियन किलोमीटर से दूर से गुजरेगा. अनुमान के मुताबिक ये 11 फरवरी को पृथ्वी के सबसे करीब होगा. रिपोर्ट्स में यह बात भी कही गई है कि यह पृथ्वी की दिशा में नहीं बढ़ रहा है, इसलिए पृथ्वी के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है. बता दें कि वैज्ञानिक ऐसे बड़े एस्टेरॉइड पर लगातार नजर रखते हैं क्योंकि अगर ये पृथ्वी पर टकरा जाता है तो बड़ा विनाश हो सकता है.
बता दें इस एस्टेरॉइड को सबसे पहले 21 फरवरी 1900 में देखा गया था. ये हर साल सोलर सिस्टम के पास से गुजरता है और फरवरी 2021 को भी ये एस्टेरॉइड पृथ्वी के करीब था. उससे पहले 2011 और फिर 2019 में ये नजर में आया था. कहा जा रहा है कि इसके बाद ये एस्टेरॉइड सीधे 2024 में जनवरी फिर जून और फिर दिसंबर में दिखेगा.
नासा की कैलकुलेशन के मुताबिक ये एस्टेरॉइड 11 अक्टूबर 2194 तक पृथ्वी के पास से गुजरेगा. बता दें कि ऐसे कई एस्टेरॉइड हैं जो पृथ्वी के पास से गुजर जाते हैं लेकिन इसकी जानकारी नहीं मिल पाती. ऐसे में नासा ने एक स्पेशल प्रोजेक्ट शुरू किया है जिससे ये समस्या खत्म हो जाएगी. एक अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया है कि जनवरी 2022 में पांच विशालकाय ऐस्टरॉइड धरती के पास से गुजरेंगे. 11 फरवरी को देखना होगा कि वैज्ञानिकों का अंदाजा कितना सही होता है.