धरती पर जीने के लिए हवा, पानी और रोशनी जरूरी है.हम सब जानते हैं कि पृथ्वी को natural रोशनी सूरज से मिलती है... लेकिन एक देश है जिसने Artificial सूरज बनाया है.वो देश है चीन. दावा है कि चीन में बना ये आर्टिफिशियल सूरज असली सूरज से 10 गुना ज्यादा पावरफुल है. आसान शब्दों में कहें तो सूरज से ज्यादा ताकतवर बताया जाने वाला ये आर्टिफिशियल सन एनर्जी क्रिएट करने वाला एक रिएक्टर है. जिसका असली नाम है एक्पेरिमेंटल एडवांस्ड सुपरकंडक्टिंग टोकामैक. इसे शॉर्ट में ईस्ट (EAST) भी कहते हैं. चीन के हेफेई में मौजूद इस रिएक्टर में ठीक उसी प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है जिससे सूरज में ऊर्जा पैदा होती है. इस रिएक्शन को न्यूक्लियर फ्यूजन कहते हैं.
006 में ऑपरेशनल होने के बाद टोकामैक रिएक्टर ने हाई टेम्परेचर होल्ड करने के कई रिकॉर्ड बनाए हैं. पिछले दिनों इस रिएक्टर को 101 सेकंड तक 12 करोड़ डिग्री सेल्सियस के तापमान पर रखा गया. करीब 20 सेकंड तक टोकामैक रिएक्टर को 16 करोड़ डिग्री सेल्सियस टेम्पेरेचर पर रखा गया. जो कि सूरज के कोर टेम्परेचर का दस गुना है. यही वजह है कि इस रिएक्टर को आर्टिफिशल सन या कृत्रिम सूरज बताया जा रहा है.आर्टिफिशियल सन बताया जाने वाला यह रिएक्टर एनर्जी की डिमांड को पूरा करेगा.