ब्रिटिश अरबपति और वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैन्सन ने 11 July को इतिहास रच दिया था.वो अपने स्पेसशिप वर्जिन गैलेक्टिक से 60 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा कर सही सलामत वापस लौटे थे. अंतरिक्ष की सैर करने के लिए अरबपतियों के बीच लगी होड़ में अब ब्रैन्सन ने सबको पछाड़ दिया है.यानि सालों से अन्तरिक्ष की सैर करने की इंसानी ख्वाहिश अब हकीकत का रूप ले रही है.
स्पेस टूरिज्म मतलब अब Blue Origine और Virgin Galactic जैसी प्राइवेट कंपनियां, बेसिक ट्रेनिंग के बाद आम लोगों को अच्छी खासी कीमत देने के बाद स्पेस में घुमा सकती हैं. दोनों ही कंपनियों को Federal Aviation Administration की तरफ से Commercial space transportation का लाइसेंस मिल गया है. गैलेक्टिक वर्जिन की अंतरिक्ष की उड़ान के लिए 600 रईस लोगों ने अपनी टिकटें बुक भी कर ली हैं. इसमें हॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल हैं. अन्तरिक्ष की यात्रा के लिए टिकट की कीमत 2,00,000 डॉलर से 2,50,000 डॉलर तक हैं. गैलेक्टिक वर्जिन 2022 से हर हफ्ते टूरिस्ट को स्पेस तक ले जाने की प्लानिंग कर रही है.
वैसे तो ब्रैन्सन की वर्जिन गैलेक्टिक ने यह नहीं बताया है कि उनकी शिप कितनी ऊंचाई तक उड़ी या आने वाली शिप किस ऊंचाई को छुएगी लेकिन आखिरी टेस्ट फ्लाइट से इसका अंदाजा लगाना आसान है जिसने करीब 90 किमी ऊपर तक उड़ान भरी थी.