अंतरिक्ष यात्रा पर गए 4 आम लोग तीन दिनों तक धरती का चक्कर लगाने के बाद 18 सितम्बर की रात सेफली पृथ्वी पर वापस लौट आये हैं. एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने पहली बार एक सिविलियन क्रू को स्पेस में भेजा था. ये दुनिया का पहला स्पेस मिशन था, जिसमें आम लोगों को अंतरिक्ष भेजा गया था. इस मिशन को इंस्पिरेशन 4 नाम दिया गया.
इस मिशन के तहत चार मेंबर्स ने तीन दिनों के लिए पृथ्वी के चक्कर लगाए और फिर फ्लोरिडा के पास अटलांटिक महासागर में लैंड किया. सबसे खास बात ये है कि इन चारों में से एक भी क्रू मेंबर पेशेवर अन्तरिक्ष यात्री नहीं था. Earth के Orbit में जाने वाला ये पहला नॉन प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट्स का क्रू है. इन चारों यात्री 16 सितंबर को ड्रैगन कैप्सूल पर सवार करके फाल्कन 9 रॉकेट से अंतरिक्ष भेजा गया था. इंस्पिरेशन 4 के क्रू मेंबर्स का इस अंतरिक्ष यान को उड़ाने में कोई रोल नहीं था और इस स्पेसक्राफ्ट को जमीन से ही ऑपरेट किया गया. इन क्रू मेंबर्स ने पृथ्वी की सतह से 357 मील ऊंचाई पर स्पेस में तीन दिन गुजारे. ये साल 2009 के बाद पहली बार है कि इंसान इतनी ऊंचाई पर गया. और तीन दिन बाद ये स्पेसक्राफ्ट safely पृथ्वी पर लैंड हुआ. यात्रियों को रिसीव करने के लिए स्पेसएक्स के बोट खड़े थे. चारों यात्री मुस्कुराते हुए कैप्सूल से बाहर निकले. सभी की मेडिकल जांच हुई. चारों यात्री पूरी तरह से सेफ थे और ये मिशन एकदम सफल रहा.
इस पूरे मिशन को फिनटेक कंपनी शिफ्ट4 पेमेंट्स के फाउंडर और अमेरिकी अरबपति जेरेड इसाकमैन ने फंड किया है. टाइम मैग्जीन के मुताबिक, मिशन के लिए इसाकमैन ने एलन मस्क को 200 मिलियन डॉलर की रकम चुकाई है. ये स्पेसक्राफ्ट एक साथ 7 लोगों को स्पेस में ले जा सकता है. किसी ह्यूमन को स्पेस में ले जाने वाला ये पहला प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट भी है.
कौन हैं क्रू के चार सदस्य ?
पहले मेंबर खुद जेयर्ड इसाकमैन हैं जिनके पास मिशन की पूरी कमांड थी. 38 साल के इसाकमैन एक प्रोफेशनल पायलट हैं और अपनी पायलट ट्रेनिंग कंपनी के जरिए अमेरिकन एयरफोर्स के पायलट्स को ट्रेन भी करते हैं. फिर आती हैं 29 साल की हेयली आर्केनो. हेयली एक कैंसर सर्वाइवर हैं और जूड हॉस्पिटल में फिजिशियन असिस्टेंट भी. मिशन में हेयली को मेडिकल ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई.
इसके अलावा 51 साल के शॉन प्रोक्टर ने भी ये यात्रा की. प्रोक्टर जियोलॉजी की प्रोफेसर हैं. वो पहले भी कई बार नासा के स्पेस प्रोग्राम में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. इनके अलावा 42 साल के क्रिस सेम्ब्रोस्की भी इस स्पेस यात्रा में शामिल थे. वो अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट रह चुके हैं. अभी वो एयरोस्पेस और लॉकहीड मार्टिन जैसी कंपनी के साथ काम कर रहे हैं. क्रू के इन सदस्यों को इसाकमैन ने प्रतियोगिता के जरिए चुना है. ये चारों इस साल मार्च से ही मिशन के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं.